Ind vs Aus 2nd ODI: रोहित शर्मा आए तो इस प्लेयर का बाहर होना पक्का! दूसरे वनडे में ये हो सकती है प्लेइंग-11

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम में होना है. रोहित शर्मा इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. रोहित की वापसी के चलते भारत की प्लेइंग-11 में बदलाव होना तय है. ये देखना दिलचस्प होगा कि प्लेइंग-11 से किस खिलाड़ी की छुट्टी होती है.

Advertisement
रोहित शर्मा रोहित शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 19 मार्च (रविवार) को विशाखापट्टनम में खेल जाना है. पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की थी जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं. दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.

दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर सबकी निगाहें होंगी. भारतीय टीम में एक बदलाव होना तय है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मैच के लिए टीम में शामिल होने वाले हैं. रोहित पारिवारिक कारणों से पहले मैच में नहीं खेल पाए थे और उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या ने टीम की कमान संभाली थी. रोहित की वापसी के चलते यह देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी की प्लेइंग-11 से छुट्टी होगी.

Advertisement

क्लिक करें- वेंकटेश प्रसाद भी हुए KL राहुल के फैन, कभी टीम से बाहर करने की उठाई थी मांग

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन में से किसी एक को दूसरे वनडे के लिए प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ेगा. वैसे ज्यादा संभावना सूर्या के बाहर बैठने की दिख रही है क्योंकि वनडे क्रिकेट में वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. वैसे भी ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में भी बैटिंग करने में माहिर हैं और उन्होंने कुछ महीने पहले वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ा था.

देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव पहले वनडे में खाता भी नहीं खोल पाए थे और वह पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क के हाथों एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. वैसे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था. ईशान को तीन रनों के निजी स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था.

Advertisement

सूर्यकुमार का वनडे में फॉर्म काफी खराब

सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में तो काफी शानदार खेल दिखाया है, लेकिन 50 ओवर्स का फॉर्मेट उनके लिए कुछ खास साबित नहीं हो रहा है. सूर्या ने अबतक 21 वनडे मैचों की 19 पारियों में 27.06 के औसत से 433 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. पिछली 10 पारियों में सूर्या केवल चार ही बार दहाई का आंकड़ा छू पाए जो उनके खराब प्रदर्शन को बयां करता है.

सूर्यकुमार की पिछली 10 वनडे पारियां
13 रन vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन
9 रन vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन
8 रन VS वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन
4 रन vs न्यूजीलैंड, ऑकलैंड
34* रन vs न्यूजीलैंड, हैमिल्टन
6 रन vs न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च    
4 रन vs श्रीलंका, तिरुवनंतपुरम
31 रन vs न्यूजीलैंड, हैदराबाद
14 रन vs न्यूजीलैंड, इंदौर
0 रन vs ऑस्ट्रेलिया, मुंबई

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: डेविड वार्नर/ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement