India Playing 11 vs South Africa Match: बर्थडे पर ओपनिंग करेंगे ऋषभ पंत? इंदौर में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज इंदौर में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा. विराट कोहली और केएल राहुल को इस तीसरे मैच से आराम दिया गया है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों की जगह श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को प्लेइंग-11 में मौका दे सकते हैं.

Advertisement
Rishabh Pant (Twitter) Rishabh Pant (Twitter)

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

India Playing 11 vs South Africa Match: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज (4 अक्टूबर) इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे से शुरू होगा. 

भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है. अब यदि भारतीय टीम इंदौर में होने वाला तीसरा मैच भी जीत लेती है, तो वह सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी. इस अहम मैच में भारतीय और साउथ अफ्रीकी टीम की प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement

कोहली और राहुल की जगह कौन?

विराट कोहली और केएल राहुल को इस तीसरे मैच से आराम दिया गया है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों की जगह श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को प्लेइंग-11 में मौका दे सकते हैं. ऐसे में इन दोनों के पास एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका रहेगा.

ऋषभ पंत को मिल सकता है बर्थडे गिफ्ट

बता दें कि विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत आज (4 अक्टूबर) 25 साल के हो गए हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें एक खास गिफ्ट दे सकता है. राहुल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को ओपनिंग भेजा जा सकता है. इससे पहले भी पंत ने ओपनिंग की है. पंत की काफी समय से ठीक से बल्लेबाजी नहीं आ पा रही है. ऐसे में इस बार उनके पास जमकर बल्ला चलाने का मौका रहेगा.

Advertisement

इंदौर में मंगलवार को मौसम का हाल

  • अधिकतम तापमान: 33 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 21 डिग्री सेल्सियस
  • बारिश की आशंका: 1%
  • बादल छाए रहेंगे: 14%
  • हवाओं की गति रहेगी: 40 km/h

दूसरे मैच के लिए दोनों की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका टीम: क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिली रोसो/रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वायने पर्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और लुंगी एनगिडी.

सीरीज के लिए दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड

भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन और ए. फेलुक्वायो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement