India vs Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण PCB को झटका, बांग्लादेश दौरा टलेगा? आएगा नया शेड्यूल

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के चलते बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा अब दोबारा रीशेड्यूल किया जाएगा. PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) और BCB (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) मिलकर जल्द नई तारीखों का ऐलान करेंगे.

Advertisement
Bangladesh are set to play 5 T20Is in Pakistan. Courtesy: PTI Bangladesh are set to play 5 T20Is in Pakistan. Courtesy: PTI

नितिन कुमार श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली ,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के कारण  बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा अब दोबारा तय किया जाएगा. यानी इस इस दौर के ल‍िए फ‍िर से शेड्यूल सामने आएगा. PCB और BCB मिलकर जल्द नई तारीखों का ऐलान करेंगे. 

आजतक से  बात करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और BCB दोनों मिलकर बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरे की नई तारीखें तय करने में लगे हुए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Revised Schedule: 18 द‍िन, 17 मैच और 2 डबल हेडर...लौट रहा है IPL का रोमांच

सूत्र ने बताया कि जो भी भारत और पाकिस्तान के बीच जो तनाव हुआ, उसका असर इस सीरीज पर पड़ा है. इसी वजह से दोनों बोर्ड इस सीरीज को दोबारा शेड्यूल करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही नई तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. 

फिलहाल बांग्लादेश की टीम 25 मई से पाकिस्तान में पांच टी20 मैच खेलने वाली है, लेकिन अब यह दौरा टल सकता है.  अगर ऐसा होता है, तो भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली पहली टीम बांग्लादेश होगी. 

यह भी पढ़ें: IPL की तारीख आते ही PSL भी हुआ एक्टिव, 17 मई से शुरू होंगे मुकाबले, इस दिन होगा फाइनल

Advertisement

PSL और IPL पर पड़ा था असर 
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सीमा तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) दोनों को टाला गया था. लेकिन अब दोनों ही टूर्नामेंट अब 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहे हैं.  3 जून को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दूसरी ओर 25 मई को PSL का फाइनल होगा.

ध्यान रहे आईपीएल के ताजा शेड्यूल के अनुसार 17 मई को पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच होगा. वहीं PSL में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच रावलप‍िंंडी में भ‍िड़ंत होगी.    

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement