Team India New Head Coach: टीम इंड‍िया को कब मिलेगा नया महागुरु? BCCI सच‍िव जय शाह ने दिया जवाब, गौतम गंभीर के साथ ये नाम भी रेस में

Team India Head Coach Joining date: भारतीय क्रिकेट टीम को नया महागुरु (हेड कोच) राहुल द्रव‍िड़ के बाद कब मिलेगा? इसे लेकर जय शाह ने जवाब दिया है. राहुल द्रव‍िड़ का बतौर हेड कोच भारतीय टीम के साथ सफर खत्म हो चुका है. द्रव‍िड़ का कार्यकाल भारत के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल वाले मैच के द‍िन (29 जून) तक था.

Advertisement
टीम इंड‍िया का जो भी नया हेड कोच होगा, वह श्रीलंका दौरे में ज‍िम्मेदारी संभालेगा, जय शाह ने दी जानकारी (Credit: BCCI) टीम इंड‍िया का जो भी नया हेड कोच होगा, वह श्रीलंका दौरे में ज‍िम्मेदारी संभालेगा, जय शाह ने दी जानकारी (Credit: BCCI)

aajtak.in

  • ब्रिजटाउन ,
  • 01 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

Team India Head Coach Joining date, Rahul Dravid or WV raman: भारतीय क्रिकेट टीम के अगले 'महागुरु' यानी हेड कोच कौन होंगे? वह कब तक इस पद को संभालेंगे? इसे लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जवाब दिया है.

जय शाह ने ने सोमवार (1 जुलाई) को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के नये हेड कोच इस महीने के आखिर में श्रीलंका में ल‍िम‍िटेड ओवरों की सीरीज  के साथ टीम से जुड़ेंगे, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि राहुल द्रविड़ के जाने के बाद किसके नाम पर मुहर लगी है. द्रव‍िड़ का कार्यकाल भारत के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल वाले मैच के द‍िन (29 जून) तक था. 

Advertisement

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम की अटकलें लगाई जा रही हैं. क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने गंभीर और भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच डब्ल्यू वी रमन के इंटरव्यू लिए हैं.

गौतम गंभीर हेड कोच बनने की दावेदारी में सबसे आगे हैं (Credit: BCCI)

शाह ने कहा कि एक सेलेक्टर की नियुक्ति भी शीघ्र की जायेगी. शाह टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज आए हुए थे, जहां भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब जीता.

शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘ हेड कोच और सेलेक्टर की नियुक्ति जल्दी ही होगी. CAC ने दो उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए हैं और मुंबई जाने के बाद जो उनका फैसला होगा, हम उस पर अमल करेंगे. जिम्बाब्वे दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण जाएंगे, लेकिन नया कोच श्रीलंका सीरीज से ही जुड़ेगा.’ भारतीय टीम 27 जुलाई से तीन टी20 और तीन वनडे खेलने श्रीलंका जाएगी.

Advertisement

भारत के 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने पर खुशी जताते हुए शाह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ की. वहीं इस मैच के बाद विराट, रोहित और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल को अलव‍िदा कह दिया. 

शाह ने कहा ,‘पिछले साल भी यही (रोहित) कप्तान थे और यहां भी. हमने पिछले साल भी फाइनल को छोड़कर सारे मैच जीते. इस बार और मेहनत करके खिताब जीता. दूसरी टीमों से तुलना करें तो अनुभव मायने रखता है.रोहित से लेकर विराट तक, सभी ने शानदार प्रदर्शन किया. अनुभव से काफी फर्क पड़ा.’

जडेजा, कोहली, रोहित के रिटायरमेंट पर बोले जय शाह 
जय शाह ने कहा ,‘एक अच्छे खिलाड़ी को पता होता है कि कब विदा लेनी है. हमने कल देखा. रोहित का स्ट्राइक रेट कई युवा खिलाड़ियों से अच्छा है.’ यह पूछने पर कि इन तीनों के संन्यास लेने के बाद क्या वह बदलाव का दौर देख रहे हैं, उन्होंने कहा,‘बदलाव तो हो गया जब तीन दिग्गजों ने विदा ले ली.’

हार्द‍िक के कप्तान बनने पर क्या बोले जय शाह 
हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन और रोहित के बाद उनके कप्तान बनने की संभावना पर शाह ने कहा ,‘कप्तानी का फैसला सेलेक्टर्स करेंगे. हम उनसे बात करके इसका ऐलान करेंगे. हार्दिक के फॉर्म पर काफी सवाल उठ रहे थे. लेकिन हमने और सेलेक्टर्स ने उस पर भरोसा किया जिस पर वह खरा उतरा .’ शाह ने यह भी बताया कि इस साल के आखिर में भारत ए टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.

Advertisement

भारतीय टीम का सम्मान समारोह होगा जोरदार
भारतीय टीम के सम्मान समारोह की बीसीसीआई योजना बना रही है, लेकिन तूफान की चेतावनी के कारण बारबाडोस हवाई अड्डा बंद है और टीम यहीं फंसी हुई है.शाह ने कहा,‘आपकी तरह ही हम भी यहां फंसे हुए हैं. भारत पहुंचने के बाद समारोह के बारे में सोचेंगे.’

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement