IND vs SA 5th T20I Highlights: अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका हुआ चित, टीम इंडिया ने सीरीज पर भी किया कब्जा, हार्दिक-तिलक-वरुण बने हीरो

India vs South Africa: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया. मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका पर शानदार जीत हासिल की और सीरीज पर कब्जा जमा लिया.

Advertisement
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला गया. (Photo: BCCI) भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला गया. (Photo: BCCI)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 19 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

India vs South Africa, 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला आज (शुक्रवार) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. मुकाबले में भारत ने 30 रनों से जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया. भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 232 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो 8 विकेट पर 201 रन ही बना सका. भारत की ये लगातार 8वीं टी20 सीरीज जीत रही.

Advertisement

भारत की जीत में हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती की अहम भूमिका रही. हार्दिक ने 63 रन बनाने के अलावा एक विकेट झटका. तिलक ने 73 रन बनाए, वहीं स्पिनर वरुण ने चार विकेट झटके. भारत ने इस जीत के साथ ही साल 2025 का शानदार तरीके से अंत किया.

भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 101 रनों से जीत हासिल की थी, जो कटक में खेला गया था. फिर मुल्लांपुर में हुए टी20 मैच को साउथ अफ्रीकी टीम ने 51 रनों से जीता. इसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए धर्मशाला में हुए मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की थी. जबकि लखनऊ टी20 मैच धुंध के कारण रद्द हो गया था.

डिकॉक के आउट होते ही डिरेल हुआ साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने चेज में ताबड़तोड़ बैटिंग की. डिकॉक ने रीज हेंड्रिक्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े. वरुण चक्रवर्ती ने हेंड्रिक्स को आउट करके इस पार्टनरशिप को ब्रेक किया. हेड्रिक्स के आउट होने के कुछ देर बाद डिकॉक ने 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. डिकॉक और ब्रेविस के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई.

Advertisement

भारत को दूसरी सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई, जिन्होंने डिकॉक को चलता किया. डिकॉक ने 35 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. फिर डेवाल्ड ब्रेविस (31 रन) को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन भेज मेहमान टीम को एक और झटका दिया. अब विकेट लेने की एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती की थी. वरुण ने लगातार गेंदों पर एडेन मार्करम (6 रन) और डोनोवन फरेरा (0) को आउट किया. यहां से साउथ अफ्रीका मैच में पिछड़ चुका था.

साउथ अफ्रीका की बड़ी उम्मीद डेविड मिलर भी 18 रन बनाकर पवेलियन चल दिए, जिसके चलते उसका स्कोर 154/6 हो गया. जॉर्ज लिंडे (16 रन) और मार्को जानसेन (14 रन) भी कुछ बड़े शॉट्स लगाने के बाद अपना विकेट फेंक बैठे. यहां से भारतीय टीम के लिए जीत सिर्फ औपचारिकता थी.

भारत के लिए हार्दिक और तिलक ने की तूफानी बैटिंग
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 231 रन बनाए. भारत की शुरुआत तूफानी रही. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की. अभिषेक आउट होने वाले पहले बैटर रहे, जिन्हें कॉर्बिन बॉश ने चलता किया. अभिषेक ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 21 बॉल पर 34 रन बनाए. सैमसन आउट होने वाले दूसरे बैटर रहे, जिन्हें जॉर्ज लिंडे ने अपनी स्पिन में फंसाया. सैमसन ने 22 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और दो छक्के शामिल रहे. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिर निराश किया और वो 5 रनों के निजी स्कोर कॉर्बिन बॉश का शिकार बने.

Advertisement

सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए. हार्दिक ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 105 रनों की ताबडतोड़ साझेदारी की. तिलक ने इस पार्टनरशिप के दौरान 7 चौके और एक छक्के की मदद से 30 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. हार्दिक ने तो कमाल किया और सिर्फ 16 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली, जिसमें 5 छक्के और चार चौके शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए जड़ी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी, अभिषेक शर्मा पीछे छूटे

हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा पारी की आखिरी ओवर में आउट हुए. हार्दिक ने 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 25 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए, जबकि तिलक ने 42 बॉल पर 73 रनों की पारी खेली. तिलक ने 10 चौके के अलावा एक छक्का लगाया. साउथ अफ्रीका की ओर से कॉर्बिन बॉश ने दो विकेट झटके. जबकि जॉर्ज लिंडे और ओटनील बार्टमैन को एक-एक सफलता मिली.

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए. शुभमन गिल (इंजर्ड), कुलदीप यादव और हर्षित राणा इस मैच का हिस्सा नहीं बने. उनकी जगह क्रमश: संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई. जबकि साउथ अफ्रीका ने एनरिक नॉर्किया की जगह जॉर्ज लिंडे को चांस दिया.

Advertisement

अहमदाबाद टी20 में भारत की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.

अहमदाबाद टी20 में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल मिलाकर 11 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई है. इस दौरान भारतीय टीम ने 6 और साउथ अफ्रीका ने 2 सीरीज अपने नाम की. जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही. आखिरी बार अक्टूबर 2015 में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी.

भारत vs साउथ अफ्रीका (h2h)
कुल टी20I मैच: 35
भारत ने जीते: 21
साउथ अफ्रीका ने जीते: 13
बेनतीजा: 2

टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर.

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका स्क्वॉड: एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्किया, लुथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement