Washington Sundar, IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव... ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है.

Advertisement
Washington Sundar Washington Sundar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम को आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारतीय जमीन पर टेस्ट जीत हासिल की है. अब दोनों देशों के बीचसीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर (गुरुवार) से पुणे में खेला जाएगा.

अब दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वॉड में बदलाव देखने को मिला है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की चयन समिति ने बाएं हाथ के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को इस सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया है. सुंदर दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले पुणे में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे. सुंदर ने रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए 152 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एवं तीसरे टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर.

हालांकि बीसीसीआई ने यह नहीं बताया कि 25 साल के वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में अतिरिक्त ऑलराउंडर विकल्प के रूप में क्यों शामिल किया गया. जबकि भारतीय टीम में पहले से ही रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. भारत अब 16 सदस्यीय टीम के साथ पुणे और मुंबई टेस्ट के लिए रवाना होगा.

ऐसा है सुंदर का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

वॉशिंगटन सुंदर ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया की ऐतिहास टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. गाबा टेस्ट की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर के साथ एक अहम साझेदारी कर भारत को संकट से निकाला था. सुंदर ने अबतक भारत के लिए चार टेस्ट, 22 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कप्तान रोहित ने भारतीय खिलाड़ियों को दी वॉर्निंग! हार के बाद बोले- उनको पता है...

टेस्ट करियर में सुंदर ने 66.25 की औसत से 265 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक दर्ज हैं. सुंदर ने क्रिकेट के इस सबसे बडे़ फॉर्मेट में अबतक 6 विकेट चटकाए हैं. वहीं सुंदर के नाम वनडे इंटरनेशनल में 24.23 की औसत से 315 और टी20 इंटरनेशनल में 13.41 के एवरेज से 161 रन दर्ज हैं. तमिलनाडु के इस क्रिकेटर ने टी20 इंटरनेशनल में 47 और वनडे इंटरनेशनल में 23 विकेट चटकाए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement