IND vs NZ Mumbai Test Playing XI: मुंबई टेस्ट में मोहम्मद सिराज की वापसी... न्यूजीलैंड ने भी किए बड़े बदलाव, ये 3 खिलाड़ी बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव किए गए.

Advertisement
Mohammed Siraj Mohammed Siraj

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

India vs New Zealand Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 1 नवंबर (शुक्रवार) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. अब उसका लक्ष्य इस मैच को जीतकर सम्मान बचाने का है.

Advertisement

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव किए गए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौका नहीं मिला. बुमराह अस्वस्थ थे. बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज को इस मुकाबले में मौका मिला है. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 से तेज गेंदबाज टिम साउदी को बाहर कर दिया गया.

टिम साउदी की जगह न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज मैट हेनरी की एंट्री हुई. इसके अलावा स्पिनर मिचेल सेंटनर भी साइड स्ट्रेन के चलते इस मैच से बाहर रहे. सेंटनर की अनुपस्थिति में ईश सोढ़ी को इस मैच में मौका मिला है. ध्यान रहे कि सेंटनर ने पुणे टेस्ट में 13 विकेट लेकर कीवी टीम की जीत में अहम भूम‍िका न‍िभाई थी.

मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.

Advertisement

मुंबई टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. फिर पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले को भी न्यूजीलैंड ने 113 रनों से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त ले ली थी. देखा जाए तो इस मैदान पर कीवी टीम अपना चौथा टेस्ट खेलने उतरी है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने जो तीन मैच खेले थे, उसमें उसे एक में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement