मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज का विकेट लेकर मुंबई में जन्मे न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है. एजाज की मुंबई वापसी भी काफी यादगार रही है. एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में भारतीय पारी के सभी 10 विकेट हासिल कर दो महान खिलाड़ियों की बनी 'Perfect - 10' लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट की एक ही पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी तक सिर्फ अनिल कुंबले और जिम लेकर के नाम ही था लेकिन अब एजाज भी इस लिस्ट शामिल हैं.
एजाज पटेल के 10 विकेट लेने के बाद पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने कीवी खिलाड़ी एजाज पटेल का 'Perfect-10' क्लब में स्वागत किया है. अनिल कुंबले ने ट्वीट में लिखा कि एजाज पटेल आपका 'Perfect 10' क्लब में स्वागत है, आपने काफी अच्छी गेंदबाजी की. टेस्ट मैच के पहले दिन ही इस मुकाम को हासिल करना आसान नहीं है'.
अनिल कुंबले ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में फरवरी 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे. कुंबले के इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 212 रनों से हराया था. कुंबले ने मैच के आखिरी दिन सभी 10 विकेट हासिल किए थे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिम लेकर पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले इंटरनेशनल खिलाड़ी थे.
जिम लैकर ने 1956 में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर एक मैच में 19 विकेट हासिल करने का इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाया था. लैकर इसी मैच की दूसरी पारी में 10 विकेट झटके थे वहीं पहली पारी में भी लैकर ने 9 विकेट अपने नाम किए थे.
aajtak.in