भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी (बुधवार) को विशाखापत्तनम (वाइजैग) के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. न्यूजीलैंड ने इस मैच में 50 रनों से जीत हासिल की. न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 216 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम 18.4 ओवरों में 165 रनों पर सिमट गई.
भारत के लिए शिवम दुबे ने 7 छक्के और तीन चौके की मदद से 23 बॉल पर 65 रन बनाए, लेकिन ये इनिंग्स टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी. भारतीय टीम टी20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. 21 जनवरी दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 48 रनों से जीत हासिल की थी.
इसके बाद रायुपर टी20 में भारत को 7 विकेट से जीत मिली. फिर गुवाहाटी में खेले गए मैच को भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत लिया था. अब न्यूजीलैंड ने ये मैच जीतकर स्कोर 1-3 कर दिया है. टी20 सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है.
सिर्फ शिवम दुबे ही चल पाए...
चेज में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. उसने 9 रनों के स्कोर तक अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए. अभिषेक (0 रन) पहली ही गेंद पर मैट हेनरी का शिकार बने. वहीं सूर्यकुमार (8 रन) को जैकब डफी ने कॉट एंड बोल्ड किया. संजू सैसमन की खराब फॉर्म जारी रही और वो 24 रन बनाकर कप्तान मिचेल सेंटनर की गेंद पर बोल्ड हो गए. हार्दिक पंड्या से तूफानी बैटिंग की आस थी, लेकिन वो 2 रन ही बना सके. रिंकू सिंह लय में दिख रहे थे, लेकिन वो अपनी इनिंग्स को काफी बड़ा नहीं कर पाए. रिंकू ने 3 चौके और दो छक्के की मदद से 30 बॉल पर 39 रन बनाए.
रिंकू सिंह के आउट होने के समय भारत का स्कोर 82/5 था. इसके बाद शिवम दुबे की आक्रामक बैटिंग देखने को मिली. शिवम ने 6 छक्के और दो चौके की मदद से सिर्फ 15 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी. शिवम दुबे अर्धशतक जड़ने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और वो रनआउट हो गए. यहां से भारत के लिए जीत हासिल करना मुश्किल था और ऐसा हुआ भी. हर्षित राणा (9 रन), अर्शदीप सिंह (0 रन), जसप्रीत बुमराह (4 रन) और कुलदीप यादव (1 रन) आउट होने वाले आखिरी चार बल्लेबाज रहे. कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया.
ऐसी रही न्यूजीलैंड की पारी
न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 215 रन बनाए. न्यूजीलैंड की शुरुआत तूफानी रही. टिम सेफर्ट और डेवोन कॉन्वे के बीच पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने काफी आक्रामक इंटेंट दिखाया. सेफर्ट ने 5 चौके और तीन छक्के की मदद से 25 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. वहीं कॉन्वे ने 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 23 गेंदों पर 44 रनों का योगदान दिया.
कुलदीप यादव ने कॉन्वे को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया. फिर बुमराह ने रचिन रवींद्र को सिर्फ 2 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया. अर्शदीप सिंह ने टिम सेफर्ट को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. सेफर्ट ने 7 चौके और तीन छक्के की मदद से 36 गेंदों पर 62 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स (24 रन) को कुलदीप और मार्क चैपमैन (9 रन) को रवि बिश्नोई ने पवेलियन लौटाया.
फॉर्म में चल रहे कप्तान मिचेल सेंटनर 11 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए, जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर 163/6 हो गया. जकारी फाउलकेस भी 13 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने. हालांकि डेरिल मिचेल ने स्लॉग ओवरों में कुछ बड़े शॉट्स खेले, जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. मिचेल ने 18 बॉल पर नाबाद 39 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ. ईशान किशन की जगह लेफ्ट-आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को मौका मिला. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग-11 में काइल जेमिसन के स्थान पर बॉलिंग ऑलराउंडर जकारी फाउलकेस को शामिल किया.
भारत की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जकारी फाउलकेस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड
कुल टी20I मुकाबले: 29
भारत ने जीते: 15
न्यूजीलैंड ने जीते: 11
टाई: 3
भारत का फुल स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और हर्षित राणा
न्यूजीलैंड का फुल स्क्वॉड: डेवोन कॉन्वे, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जेमिसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जिमी नीशम, माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, जकारी फाउलकेस, बेवन जैकब्स.
भारत vs न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में अब तक
पहला टी20, नागपुर: भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया.
दूसरा टी20, रायपुर: भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
तीसरा टी20, गुवाहाटी: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया
चौथा टी29, विशाखापत्तनम: न्यूजीलैंड की 50 रनों से जीत
aajtak.in