4 छक्के-11 चौके, 32 गेंदों में 76 रन… ईशान क‍िशन की आंधी से क्यों ‘नाराज’ हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव?

ईशान किशन ने रायपुर टी20 में अपनी पारी से समां बांध दिया. 4 छक्कों और 11 चौकों की बदौलत महज 32 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली और न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. हालांकि इस पारी पर सूर्यकुमार यादव का जो र‍िएक्शन आया, वो काफी चर्चा में रहा.

Advertisement
ईशान किशन के बारे में सूर्यकुमार का बयान चर्चा में है (Photo: PTI) ईशान किशन के बारे में सूर्यकुमार का बयान चर्चा में है (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

टीम इंड‍िया ने रायपुर में दूसरे T20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 209 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने आधुनिक T20 बल्लेबाजी की परिभाषा ही बदल दी. 6 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद भारत ने मैच को एकतरफा बना दिया और 28 गेंद शेष रहते जीत दर्ज कर ली.

इस शानदार जीत के नायक रहे ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव. किशन ने मुश्किल हालात में 32 गेंदों में 76 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन ठोक दिए. ईशान क‍िशन ने  4 छक्के और 11 चौके जड़े. वहीं सूर्या ने 9 चौके और 4 छक्के जड़े. 
यह भी पढ़ें: रायपुर T20 में धमाके के बाद ईशान इमोशनल, सुनाई ड्रीम कमबैक की कहानी

Advertisement

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने किशन की जमकर तारीफ की. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- मुझे नहीं पता ईशान ने दोपहर में क्या खाया या कौन-सा प्री-वर्कआउट लिया? लेकिन मैंने किसी को इस तरह बल्लेबाजी करते नहीं देखा.

सूर्या ने खास तौर पर पावरप्ले में ईशान की तारीफ करते हुए कहा कि 6/2 से उबरकर पावरप्ले में 70-75 रन तक पहुंचना अविश्वसनीय था.वह बोले- यही हम बैटर्स से चाहते हैं, खुद को खुलकर एक्सप्रेस करना.
यह भी पढ़ें: रायपुर टी20 में टीम इंडिया की 7 विकेट से धमाकेदार जीत, सूर्या-ईशान ने कीवी गेंदबाजों को धो डाला

तीसरे विकेट के लिए किशन और सूर्या के बीच सिर्फ 49 गेंदों में 122 रन की साझेदारी हुई. जब नौवें ओवर में शतकीय साझेदारी पूरी हुई, तब SKY सिर्फ 19 रन पर थे.
यह भी पढ़ें: कप्तान सूर्या की चली आंधी, ईशान किशन भी बॉलर्स पर बरसे... रायपुर T20 में टीम इंडिया ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स

Advertisement

इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए कहा- मैं पावरप्ले में स्ट्राइक नहीं मिलने से थोड़ा नाराज था, लेकिन मुझे पता था कि बाद में वक्त मिलेगा.

यह अर्धशतक सूर्यकुमार यादव का 23 T20I पारियों के बाद पहला पचासा था. उन्होंने माना कि रन भले नहीं आ रहे थे, लेकिन वह फॉर्म में थे. साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद मिला ब्रेक, परिवार के साथ वक्त और अच्छी प्रैक्टिस ने मदद की.

इस जीत के साथ भारत T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद से 31 में से 26 T20I मैच जीत चुका है. सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ भारत ने 2026 T20 वर्ल्ड कप से पहले विरोधियों को कड़ा संदेश दे दिया है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement