IND vs ENG: गौतम गंभीर को नही है कप्तान शुभमन गिल से खास उम्मीद! बस खुलकर खेलने की दी सलाह

शुभमन गिल को एक बल्लेबाज के तौर पर विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में खुद को स्थापित करना बाकी है. शुभमन ने भारत से बाहर अबतक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने महज 649 रन बनाए हैं.

Advertisement
Shubman Gill and Gautam Gambhir Shubman Gill and Gautam Gambhir

aajtak.in

  • बेकेनहैम,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल की कड़ी परीक्षा होने जा रही है. गिल को रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट रिटायरमेंट के बाद सबसे बड़े फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया था. 

Advertisement

अब शुभमन गिल ने बताया है कि जब उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया, तब हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने क्या प्रतिक्रिया दी थी. शुभमन गिल ने स्पष्ट किया कि कोच और चीफ सेलेक्टर उनसे कोई अपक्षा नहीं रखते हैं, वे बस चाहते हैं कि मैं खुद को एक्सप्रेस करें और खुलकर खेलूं.

शुभमन गिल ने स्काई स्पोर्ट्स पर दिनेश कार्तिक से बातचीत में कहा, 'अपेक्षाओं की जहां तक बात है... मैंने कई बार गौती भाई (गौतम गंभीर) और अजीत भाई (अजीत अगरकर) से बात की है. वो बस यही चाहते हैं कि मैं कप्तान के तौर पर खुद को एक्सप्रेस करूं. वे मुझसे कोई अपेक्षा नहीं रखते. वो मुझसे ऐसा कुछ करने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं जिसमें मैं सक्षम नहीं हूं.'

शुभमन गिल पर भले ही हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की तरफ से कोई दबाव नही है, लेकिन भारतीय कप्तान खुद के लिए कुछ टारगेट तय किए हैं. शुभमन गिल का मानना है कि ट्रॉफी जीतने ही नहीं, बल्कि एक ऐसा माहौल बनाना भी जरूरी है, जहां हर खिलाड़ी सुरक्षित और प्रसन्न महसूस करे.

Advertisement

'मैं टीम में ऐसा कल्चर बनाना...'

शुभमन गिल ने कहा, 'ट्रॉफी या खिताब अपनी जगह हैं, लेकिन मैं टीम में ऐसा कल्चर बनाना चाहता हूं जिससे हर खिलाड़ी सुरक्षित और खुश रहे. मैं जानता हूं कि इतने मुकाबलों और लगातार बदलते स्क्वॉड्स के चलते ये आसान नहीं होगा. लेकिन अगर मैं ऐसा कर पाया तो यही मेरी असली सफलता होगी.'

शुभमन गिल के सामने एक बड़ी चुनौती रहने वाली क्योंकि उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में खुद को स्थापित करना बाकी है. शुभमन गिल ने भारत से बाहर अबतक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.50 की खराब औसत से महज 649 रन बनाए हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन
(सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement