खुद को भारतीय क्रिकेट टीम का फैन बताने वाला 'जारवो 69' अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ओवल में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन वह मैदान के अंदर घुस गया. दिन के पहले सेशन में वह मैदान के अंदर दाखिल हुआ. इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में वह मैदान में घुसा. खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. 'जारवो 69' इससे पहले लार्ड्स और लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच में भी मैदान के अंदर घुसा था.
'जारवो 69' लीड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान के अंदर घुसा था. वह पैड, हेलमेट और ग्लव्स पहनकर बैटिंग करने उतर गया था. रोहित शर्मा का विकेट गिरते ही जारवो पिच तक पहुंच गया था. बाद में सुरक्षाकर्मी उसे उठाकर मैदान से बाहर लेकर गए.
'जारवो 69' की इस हरकत पर टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने ट्वीट भी किया था. उन्होंने जारवो से ऐसा नहीं करने की मांग की थी. 'जारवो 69' इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम की जर्सी पहनकर अंदर मैदान के अंदर घुस गया था. वह मैदान में ही शख्स कहने लगा कि वह टीम इंडिया के लिए खेलता है. जारवो ने ट्विटर पर अपनी पहचान बताई थी.
मिल चुकी है सजा
लीड्स के हेंडिग्ले स्टेडियम में घुसने वाले 'जारवो 69' को सजा मिल चुकी है. 'जारवो 69' पर सुरक्षा उल्लंघन के आरोप में जुर्माना और हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में उनके प्रवेश पर आजीवन प्रतिबंधित लगाया गया है.
यार्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने इसे सुरक्षा उल्लंघन का मामला माना और कहा कि इस व्यक्ति को लीड्स की गैलरी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
aajtak.in