IND vs ENG: बर्मिंघम में इतिहास रचने वाली टीम इंडिया को मिली एक और Good News, कप्तान गिल ने किया ये ऐलान

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया को मिली शानदार जीत के बाद गिल सेना को एक और खुशखबरी मिली है. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी की पुष्टि की है. बता दें कि बुमराह लीड्स में हुए पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे.

Advertisement
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया को मिली शानदार जीत के बाद गिल सेना को एक और खुशखबरी मिली है. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी की पुष्टि की है. बता दें कि बुमराह लीड्स में हुए पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया था. भारत ने बर्मिंघम में 336 रनों से जीत हासिल की, जो रन के अंतर से उनकी अब तक की सबसे बड़ी विदेशी टेस्ट जीत है. जहां तक बुमराह का सवाल है, उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत दूसरा टेस्ट नहीं खेला, लेकिन गिल ने कहा कि वह लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी करेंगे.

Advertisement

क्या बोले कप्तान शुभमन गिल

मैच के बाद की प्रजेंटेशन सेरेमनी में गिल ने कहा, "बिल्कुल." अगर बुमराह लौटते हैं, तो प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ सकता है. बुमराह की जगह खेले आकाश दीप ने एजबेस्टन में 10 विकेट झटके, जिसमें दूसरी पारी में छह विकेट शामिल थे. यह इंग्लैंड की ज़मीन पर किसी भी भारतीय गेंदबाज़ के सर्वश्रेष्ठ मैच आंकड़े रहे.

यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: जब बुमराह-शमी नहीं होते, तब मोहम्मद स‍िराज बन जाते हैं टीम इंडिया के 'साइलेंट किलर', आंकड़े दे रहे गवाही

गिल ने आकाश दीप की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने गेंद को दोनों ओर मूव कराकर इंग्लिश बल्लेबाज़ों को परेशान किया. गिल ने कहा, “उसने सटीक लेंथ पर गेंदबाज़ी की और गेंद को दोनों तरफ मूव कराया, जो इस पिच पर मुश्किल था. वह हमारे लिए शानदार रहा.”

Advertisement

यह भी पढ़ें: पिता और भाई के निधन के बात टूट गए थे आकाशदीप, आसान नहीं था भारतीय टीम तक का ये सफर

दूसरे टेस्ट से पहले भारत के पक्ष में आंकड़े नहीं थे क्योंकि उसने एजबेस्टन में खेले गए आठ मैचों में कभी टेस्ट नहीं जीता था. दरअसल, 1962 के बाद से पहले 18 टेस्ट में कोई भी एशियाई टीम बर्मिंघम में नहीं जीत पाई थी. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया क्योंकि उन्होंने 269 और 161 रन बनाए, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन हैं. मोहम्मद सिराज ने भी पहली पारी में छह विकेट लिए. भारत 10 जुलाई, गुरुवार से लॉर्ड्स टेस्ट में 2-1 की बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement