T20 World Cup 2024: बारिश हुई तो रिजर्व-डे में नहीं होगा भारत का सेमीफाइनल, ऐसा क्यों? ICC ने बताई ये वजह

IND vs ENG Semi Final, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (27 जून) भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. ICC ने इस दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे नहीं रखा है. इसकी बजाय 250 मिनट (4 घंटे 10 मिनट) का एक्स्ट्रा टाइम दिया है. आईसीसी ने ऐसा क्यों किया है इसको लेकर खुद उसके प्रवक्ता ने सफाई दी है.

Advertisement
गुयाना का प्रोविडेंस स्टेडियम. गुयाना का प्रोविडेंस स्टेडियम.

aajtak.in

  • गुयाना,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. यह दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच आज (27 जून) गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस शहर में आज बारिश की काफी संभावनाएं हैं.

मगर फैन्स को बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है. इसकी बजाय 250 मिनट (4 घंटे 10 मिनट) का एक्स्ट्रा टाइम दिया है. मगर इस समय में भी मुकाबला नहीं हो पाता है, तो उसे रद्द ही करना पड़ेगा.

Advertisement

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

जबकि ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व-डे रखा था. हालांकि इसकी जरूरत नहीं पड़ी और साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है. अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर है कि आखिर आईसीसी ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे क्यों नहीं रखा है? इसका जवाब अब खुद आईसीसी ने दिया है.

रिजर्व-डे को लेकर ICC ने बताई ये वजह

ICC के प्रवक्ता ने कहा कि दूसरे सेमीफाइनल में रिजर्व डे ना रखने का फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि टीमों को लगातार यात्रा ना करना पड़े. उन्‍होंने कहा, 'टीमों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है, ताकि टीमों को लगातार 'खेल-यात्रा-खेल' ना करना पड़े.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'दूसरे सेमीफाइनल के लिए एक्स्ट्रा टाइम (4 घंटे 10 मिनट) रखने का फैसला किया है, क्योंकि यह मैच सुबह 10.30 बजे (वेस्टइंडीज टाइम) शुरू होगा, जबकि पहला सेमीफाइनल का समय शाम (एक दिन पहले) को है. इसका मतलब है कि एक ही दिन में दोनों मैच एक्‍स्ट्रा टाइम में खेलना संभव नहीं है.'

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल त्रिनिदाद में स्‍थानीय समय के अनुसार 26 जून को रात में यानी भारतीय समयानुसार 27 जून की सुबह खेला गया. जबकि भारत और इंग्‍लैंड के बीच सेमीफाइनल स्‍थानीय समय के अनुसार 27 जून को सुबह 10.30 बजे यानी भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. 

रिजर्व-डे होता तो टीम को हो जाती मुश्किल

ऐसे में पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे रखा गया, ताकि उसे 27 जून (स्थानीय समय) को कराया जा सके. मगर दूसरे सेमीफाइनल में यह संभव नहीं है. यदि दूसरा सेमीफाइनल रिजर्ड-डे में यानी 28 जून को होगा, तो यह मैच जीतने वाली टीम को ठीक अगले दिन यानी 29 जून को फाइनल खेलने बारबाडोस जाना होगा. 

ऐसे में दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम को काफी सफर करना पड़ता. साथ ही उसे प्रैक्टिस का मौका भी नहीं मिलता. उसे सेमीफाइनल खेलकर तुरंत बारबाडोस निकलना पड़ता और प्लेयर शायद नींद भी पूरी नहीं कर पाते. यही कारण रहा कि आईसीसी ने रिजर्व-डे की बजाय एक्स्ट्रा टाइम रखा है.

Advertisement

यदि मैच रद्द करना पड़ा तो क्या नतीजा निकलेगा?

गुयाना में आज बारिश की काफी ज्यादा आशंका है. ऐसे में भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण धुल सकता है. ऐसी स्थिति में पहले कोशिश होगी कि मुकाबले को 4 घंटे 10 मिनट के अतिरिक्त समय में पूरा कराया जाए. यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो अपने ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम को फायदा पहुंचेगा और वो सीधे फाइनल में एंट्री करेगी.

यानी इसका फायदा भारत को ही होगा. भारतीय टीम ने सुपर-8 के अपने ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है. ऐसे में यदि मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया का फाइनल में एंट्री करना पक्का हो जाएगा. जबकि ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रही इंग्लैंड टीम बाहर होगी.

भारत और इंग्लैंड के स्क्वॉड इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले और मार्क वुड.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement