IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले गिल के बचाव में उतरे पोंटिंग, आक्रामक रवैये को बताया कप्तानी का हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारत के कप्तान शुभमन गिल का आक्रामक रवैया कुछ हद तक उनके स्वभाव से अलग था, लेकिन साथ ही उन्होंने इसे "अपनी टीम के लिए खड़े होने वाले कप्तान" की तरह देखा.

Advertisement
शुभमन गिल के बचाव में उतरे रिकी पोंटिंग (Photo: BCCI) शुभमन गिल के बचाव में उतरे रिकी पोंटिंग (Photo: BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारत के कप्तान शुभमन गिल का आक्रामक रवैया कुछ हद तक उनके स्वभाव से अलग था, लेकिन साथ ही उन्होंने इसे "अपनी टीम के लिए खड़े होने वाले कप्तान" की तरह देखा. यह कड़ा मुकाबला मैदान पर कई नाटकीय घटनाओं का गवाह बना, जिसमें तीसरे दिन के अंत में गिल और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों के बीच तीखी नोकझोंक भी शामिल रही.

Advertisement

भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के 387 रन के स्कोर की बराबरी कर ली थी और शेष छह मिनट में दो ओवर डालना चाहता था. हालांकि, ऐसा नहीं हो सका क्योंकि इंग्लैंड के ओपनर्स तैयार होने में समय ले रहे थे, जिससे गिल की ज़ैक क्रॉली और फिर बेन डकेट से बहस हो गई.

यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली की नकल कर रहे...' शुभमन गिल पर भड़का ये पूर्व क्रिकेटर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने स्वीकार किया कि गिल का यह रवैया थोड़ा असामान्य था. पोंटिंग ने कहा कि यह थोड़ा उनके स्वभाव के विपरीत था, जितना मैंने अतीत में शुभमन को जाना है. जो लोग इसे देख रहे थे और जो उन्हें अच्छी तरह जानते हैं, वो समझ सकते हैं कि आमतौर पर वह ऐसे नहीं होते.

हालांकि पोंटिंग ने गिल के प्रति सहानुभूति भी जताई और कहा कि यह एक युवा कप्तान की अपनी टीम के लिए खड़े होने की भावना थी. उन्होंने कहा, यह एक कप्तान है जो अपनी टीम के लिए खड़ा हो रहा है, यह दिखाना चाहता है कि अब यह उसकी टीम है और वह इस तरह से खेलना चाहता है. साथ ही शायद कुछ जवाब भी देना चाहता था.

Advertisement

भारत यह टेस्ट 22 रन से हार गया और अब सीरीज में 1-2 से पीछे है. पांचवां और अंतिम टेस्ट बुधवार से यहीं शुरू होगा. पोंटिंग का मानना है कि गिल ने कुछ हद तक विराट कोहली की तरह व्यवहार किया.

कहा- कोहली की तरह करना चाहता था

पोंटिंग ने कहा कि मुझे लगता है कि वह अपनी टीम पर अपनी छाप छोड़ना शुरू कर रहा है और यह काफी हद तक विराट की तरह है. रोहित शर्मा शायद उतने आक्रामक नहीं थे, खासकर विपक्षी खिलाड़ियों के प्रति. मुझे पता है कि रोहित अक्सर अपने साथियों के साथ आक्रामक होते थे ताकि उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकें. लेकिन मुझे यह देखना अच्छा लगा कि शुभमन ने पिछले हफ्ते जो सही समझा, उसके लिए वह खड़े हुए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement