IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस IPL स्टार को दें मौका, पूर्व सेलेक्टर बोले- रोहित को...

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अर्शदीप सिंह, साई सुदर्शन और कुलदीप यादव को टीम में होना चाहिए.

Advertisement
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अर्शदीप सिंह, साई सुदर्शन और कुलदीप यादव को टीम में होना चाहिए. पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी हाल में दिए एक इंटरव्यू में साई सुदर्शन का समर्थन किया था, जो इस वक्त आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में 2016 से 2020 तक चयन समिति के प्रमुख रहे प्रसाद ने अर्शदीप और कुलदीप को टीम में रखने के पीछे अपने तर्क भी दिए. उन्होंने कहा कि यदि चयनकर्ता 15 सदस्यीय टीम चुनते हैं, तो वह तेज गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा को आकाश दीप की तुलना में प्राथमिकता देंगे.

यह भी पढ़ें: India Tour of England 2025: रोहित शर्मा होंगे इंग्लैंड दौरे पर कप्तान? 35 ख‍िलाड़ी शॉर्ट ल‍िस्ट... साई सुदर्शन-करुण नायर को मिलेगा मौका!

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद वॉशिंगटन सुंदर को अब रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ एकमात्र स्पिन ऑलराउंडर के रूप में टीम में देखा जा रहा है. प्रसाद के अनुसार, कुलदीप तेज पिचों पर भी विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं.

रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया जाए या नहीं, इस बारे में प्रसाद ने कहा कि यह फैसला अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति पर छोड़ देना चाहिए.

Advertisement

'साई सुदर्शन को इंग्लैंड सीरीज़ में होना चाहिए'

प्रसाद ने कहा, 'साई को इस इंग्लैंड सीरीज में जरूर शामिल करना चाहिए. यह एक आदर्श समय है क्योंकि नया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र शुरू होने जा रहा है." उन्होंने कहा कि अगर रोहित टीम का हिस्सा होते हैं, तो वह यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करेंगे और साई बैकअप ओपनर हो सकते हैं. 

शुभमन गिल से उम्मीद की जा रही है कि वह नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करेंगे और विराट कोहली चौथे नंबर पर उतरेंगे. ऋषभ पंत प्रसाद की पहली पसंद हैं. जबकि केएल राहुल को वह मिडिल ऑर्डर में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में देख रहे हैं.

उन्होंने कहा, गिल के अलावा, केएल राहुल एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी हैं. हालांकि श्रेयस अय्यर ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मैं उन्हें इंग्लैंड सीरीज़ के लिए नहीं चुनूंगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement