IND vs ENG: 4 साल बाद जोफ्रा आर्चर की टेस्ट टीम में हुई एंट्री तो गदगद हुए कप्तान स्टोक्स, किया ये दावा

अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को पिछले हफ्ते बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें उस रोमांचक मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल पाया. अब वह पूरी तरह तैयार हैं और 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिए गए हैं.

Advertisement
जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स. जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को पिछले हफ्ते बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें उस रोमांचक मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल पाया. अब वह पूरी तरह तैयार हैं और 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिए गए हैं.

Advertisement

यह फरवरी 2021 के बाद जोफ्रा आर्चर का पहला टेस्ट मैच होगा. 30 वर्षीय आर्चर ने अब तक इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उन्होंने 31.05 की औसत से 32 विकेट झटके हैं. लॉर्ड्स की पिच से सीम गेंदबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है और ऐसे में आर्चर की वापसी इंग्लैंड के लिए बिल्कुल सही समय पर हुई है. खासकर इसलिए भी क्योंकि दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने 5.14 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए थे, जिससे टीम को भारी नुकसान हुआ.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी आर्चर की वापसी को लेकर खुशी ज़ाहिर की और कहा कि जोफ्रा ने जिन मुश्किलों और चोटों से जूझकर वापसी की है, वह बेहद प्रेरणादायक है. स्टोक्स ने बुधवार को कहा, 'यह बहुत रोमांचक है. यह सिर्फ इंग्लैंड के फैंस के लिए नहीं बल्कि जोफ्रा के लिए भी बहुत अच्छा पल है. वह लंबे समय से इससे गुजर रहे थे. चोटों के चलते उन्होंने काफी कुछ सहा और जिस तरह से उन्होंने खुद को वापस क्रिकेट मैदान पर लाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: '2-3 महीने सिर्फ...', एक्सीडेंट के बाद इस हाल में थे ऋषभ पंत, कपिल के शो में छलका दर्द- पूरा सिस्टम...

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट से पहले ही अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है. इस फैसले में जोश टंग, जो अब तक इस श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, को बाहर किया गया है और उनकी जगह आर्चर को मौका मिला है. क्रिस वोक्स और ब्राइडन कार्स को टीम में बनाए रखा गया है जबकि बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग 11: इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग 11: ज़ैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स,  जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG, 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी प्लेइंग XI, जोफ्रा आर्चर की एंट्री


लॉर्ड्स में भारतीय टीम का रिकॉर्ड 

वैसे भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने टेस्ट इत‍िहास का कोई मुकाबला लॉर्ड्स में ही जून 1932 में सीके नायडू की कप्तानी में खेला था. तब उस मुकाबले को भारतीय टीम ने 158 रनों से गंवा दिया था. उसके बाद भारतीय टीम ने यहां कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, ज‍िनमें महज 3 मुकाबलों में ही भारतीय टीम को जीत मिली है. 12 मैचों में भारतीय टीम हारी है, 4 मैच ड्रॉ रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement