6 JULY 2025
Credit: Rishabh Pant , Netflix
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस हफ्ते इंडियन क्रिकेटर्स ने रंग जमाया. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा ने कपिल के शो में धमाला मचा दिया.
ऋषभ पंत ने शो में अपने मजाकिया अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया. कपिल के शो में वो कई मजेदार जोक्स भी क्रैक करते हुए दिखाई दिए.
मस्ती-मजाक के साथ ऋषभ पंत ने शो में अपने मुश्किल दिनों पर भी बात की. उन्होंने बताया कि जब उनका एक्सीडेंट हुआ था, तब वो वक्त उनके लिए कितना मुश्किल था.
दरअसल, ऋषभ पंत पहली बार कपिल के शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. कपिल ने उनका खास तरीके से वेलकम किया. साथ ही एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट की दुनिया में उनके कमबैक पर भी बात की.
ऐसे में फिर ऋषभ पंत भी खुद को रोक नहीं पाए. वो बोले- एक्सीडेंट जब हुआ था, तो इतनी सारी दवाएं अंदर चली गई थीं, जिसकी वजह से अंदर से सिस्टम कुछ ऐसा हो गया था कि कुछ खाया ही नहीं जाता था.
'कुछ फील नहीं होता था. 2-3 महीने सिर्फ खिचड़ी ही खाई है. थोड़ा सिम्प्लिफाइड रखा, जितना हो सके.' अपने एक्सीडेंट पर बात करते हुए ऋषभ पंत थोड़े इमोशनल होते दिखे.
वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने ऋषभ पंत के कमबैक और उनके डेडिकेशन की तारीफ की. सभी क्रिकेटर्स ने शो में कई राज भी खोले. कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड ने फैंस के दिलों को छू लिया है.