6 रन पर 4 विकेट और टीम इंड‍िया ऑलआउट, पुछल्ले फ‍िर फुस्स... आधे घंटे भी नहीं झेल सके अंग्रेजों का पेस अटैक

पहली पारी में भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. करुण नायर को छोड़ दें तो भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. करुण नायर ने 109 गेंदों पर 57 रन बनाए,

Advertisement
Gus Atkinson Gus Atkinson

aajtak.in

  • लंदन,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेल रही है. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का पहली पारी में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. भारतीय टीम की पहली पारी 224 रन पर सिमटी. भारतीय बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर चमक नहीं बिखेर सके.

हालांकि मुकाबले के पहले दिन (31 जुलाई) भारत ने 6 विकेट पर 204 रन बनाए थे. तब ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम कम से कम 250 रन तो जरूर बनाएगी. लेकिन दूसरे दिन (1 अगस्त) के खेल में भारत ने बाकी के चार विकेट जल्द ही गंवा दिए. देखा जाए तो भारतीय टीम के आखिरी विकेट 6 रन पर ही गिर गए. भारत का लोअर ऑर्डर इंग्लिश तेज गेंदबाजों के सामने चरमरा गया.

Advertisement

एक समय भारत का स्कोर पहली पारी में  6 विकेट पर 218 रन था. सबसे पहले करुण नायर को जोश टंग ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. करुण ने रिव्यू लिया, लेकिन गेंद स्टम्प को पूरी तरह से हिट कर रही थी. इसके बाद गस एटकिंसन ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट करके भारत को आठवां झटका दिया. एटकिंसन यहीं नहीं रुके, उन्होंने फिर अपने अगले ओवर में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को आउट करके भारतीय पारी समेट दी. दूसरे दिन भारतीय पारी को समेटने के लिए इंग्लिश बल्लेबाजों ने सिर्फ 34 गेंदें लीं. भारतीय बल्लेबाज दूसरे दिन आधे घंटे भी क्रीज पर टिक नहीं पाए.

करुण नायर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
देखा जाए तो पहली पारी में भारतीय टीम एक तरह ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. करुण नायर को छोड़ दें तो भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. करुण नायर ने 109 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे. भारतीय टीम पहली पारी में 69.4 ओवर ही खेल पाई.

Advertisement

इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने 21.4 ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट झटके. एटकिंसन ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल को रन आउट किया, जो इस मैच का टर्निंग प्वाइंट भी साबित हो सकता है. जोश टंग ने भी तीन विकेट चटकाए. वहीं इंजर्ड क्रिस वोक्स ने भी एक विकेट झटका. वोक्स बाएं कंधे में लगी चोट के चलते अब इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं. वोक्स अब इस मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement