कंधा टूटा, लेकिन जज्बा नहीं.... क्रिस वोक्स ने जीता दिल, एक हाथ से बैटिंग के लिए उतरे, VIDEO

ओवल टेस्ट मैच में पहले दिन फील्डिंग के दौरान क्रिस वोक्स के बाएं कंधे में चोट लग गई थी, इसके चलते क्रिस वोक्स को मैदान छोड़ना जाना पड़ा था. तब वोक्स का कंधा अजीब तरीके से मुड़ गया था.

Advertisement
ओवल टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स ने एक हाथ से बैटिंग की (Photo: Getty Images) ओवल टेस्ट मैच में क्रिस वोक्स ने एक हाथ से बैटिंग की (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 6 रन से जीत हासिल की. इस मुकाबले में क्रिस वोक्स ने जो जज्बा दिखाया, उसने फैन्स का दिल जीत लिया. चोटिल वोक्स इस मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरे. वोक्स के बाएं कंधे में फ्रैक्चर था, लेकिन वो मैदान पर बल्ला लेकर उतर गए.

Advertisement

वोक्स इंग्लैंड की दूसरी पारी में 9 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे. जब वोक्स बैटिंग करने उतरे तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने भी क्रिस वोक्स की सराहना की. गौतम गंभीर इस तेज गेंदबाज का हौसला बढ़ाते नजर आए,

ओवल टेस्ट मैच में पहले दिन के खेल के दौरान लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान क्रिस वोक्स के बाएं कंधे में चोट लग गई थी, इसके चलते वोक्स को मैदान छोड़ना जाना पड़ा था. तब वोक्स का कंधा अजीब तरीके से मुड़ गया था. मैदान से बाहर जाने से पहले ये तेज गेंदबाज काफी दर्द में दिखा.

भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया. सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में हुआ, जिसे इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता था. फिर शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मुकाबले में 336 रनों से जीत हासिल की. इसके बाद इंग्लैंड ने कमबैक किया और लॉर्ड्स में आयोजित टेस्ट मैच को 22 रनों से जीता था. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर छूटा. जबकि ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने बाजी मारी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement