India Playing XI Old Trafford Test: टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर भले ही दूसरा मौका (सेकेंड चांस) मिला हो, लेकिन वो इसका फायदा उठाते नहीं दिखे. आठ साल बाद प्लेइंग इलेवन में लौटे 33 साल के नायर ने कुछ पारियों में अच्छी शुरुआत जरूर की, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. खासकर उछाल लेती गेंदों के सामने उनकी परेशानी साफ नजर आई.
लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में ब्रायडन कार्स की अंदर आती गेंद पर उन्होंने शॉट नहीं खेला और एलबीडब्ल्यू हो गए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए भारत को नायर से मजबूती की उम्मीद थी, लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं.
अब जब भारत पांच मैचों की सीरीज़ में 1-2 से पीछे है और चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होना है, तो टीम मैनेजमेंट को बड़ा फैसला लेना होगाा. क्या करुण पर भरोसा बनाए रखें या युवा साई सुदर्शन को मौका दें. अभिमन्यु ईश्वरन भी एक ऑप्शन हैं.
साई सुदर्शन को लीड्स टेस्ट के बाद बाहर किया गया था, जबकि उन्होंने डेब्यू टेस्ट में कुछ खास गलत नहीं किया था. अब माना जा रहा है कि ओल्ड ट्रैफर्ड में उन्हें फिर से मौका मिल सकता है और करुण नायर बाहर हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत खेलेंगे या नहीं? लॉर्ड्स में हार के बाद कप्तान गिल ने खोल दिया राज
पूर्व भारतीय विकेटकीपर और मौजूदा कमेंटेटर दीप दासगुप्ता का भी मानना है कि अब समय आ गया है कि टीम साई सुदर्शन में इन्वसमेंट करे. दीप दासगुप्ता ने पीटीआई से कहा- करुण को मौके मिले हैं, लेकिन उन्होंने पूरी तरह भरोसा नहीं दिलाया. वो कभी-कभी कंफर्टेबल दिखते हैं, लेकिन कई सवाल अब भी बाकी हैं. साई युवा हैं, और भविष्य के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं.
दीप ने ये भी जोड़ा कि नंबर 3 पर एक स्टेबल बल्लेबाज चाहिए, और करुण वो स्टेबलिटी नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने तकनीकी तौर पर भी नायर की कमजोरी की ओर इशारा किया. खासकर स्विंग या मूवमेंट वाली गेंदों पर उनकी कमजोरी झलकी है.
मैनचेस्टर में टीम इंडिया बदलेगी या नहीं?
टीम इंडिया में मैनचेस्टर टेस्ट के लिए बाकी बदलाव की उम्मीद नहीं है. गेंदबाजी में भी कुलदीप यादव को इंतजार करना होगा क्योंकि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर अपना रोल निभा रहे हैं. बड़ी बात यह है कि बुमराह की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. माना जा रहा है कि वो चौथे टेस्ट में बॉलिंग अटैक की अगुआई करेंगे.
दीप दासगुप्ता ने कहा- बुमराह को अच्छा ब्रेक मिला है और वो पूरी तरह तैयार होंगे. जब सीरीज 1-2 से पीछे हो, तब आपका सबसे बड़ा हथियार मैदान पर होना चाहिए. भारत अगर सीरीज़ में वापसी करना चाहता है, तो ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट उसके लिए 'करो या मरो' जैसा होगा. ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि करुण नायर को एक और मौका मिलेगा या साई सुदर्शन फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहनेंगे?
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
aajtak.in