IND vs ENG: जो रूट के विकेट पर बवाल, आकाश दीप की गेंद नो-बॉल थी? जानें क्या कहता है नियम

जो रूट के विकेट पर विवाद भी हो रहा है. इंग्लिश कमेंटेटर एलिसन मिशेल का मानना है कि जो रूट आउट नहीं थे. एलिसन ने दावा किया कि गेंदबाजी करते वक्त आकाश का पिछला पैर रिटर्न क्रीज के बाहर था.

Advertisement
Joe Root walks after being bowled out by Akash Deep (Photo-Getty Images) Joe Root walks after being bowled out by Akash Deep (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • बर्मिंघम,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है. आकाश दीप ने इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट झटके. वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने शुरुआती झटके देकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया. आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह के स्थान पर प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था और उन्होंने मौके को भुनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखा है.

Advertisement

इंग्लैंड की दूसरी पारी में आकाश दीप ने सबसे पहले खतरनाक दिख रहे बेन डकेट को आउट किया. फिर उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का विकेट चटकाया. जो रूट का विकेट तो काफी खास रहा. आकाश दीप की गेंद इतनी सटीक थी कि रूट कुछ ज्यादा कर नहीं पाते हैं. नतीजतन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए ऑफ स्टम्प पर जा लगती है.

हालांकि जो रूट के विकेट पर विवाद भी हो रहा है. इंग्लिश कमेंटेटर एलिसन मिशेल का मानना है कि जो रूट आउट नहीं थे. एलिसन ने दावा किया कि गेंदबाजी करते वक्त आकाश दीप का पिछला पैर रिटर्न क्रीज के बाहर था. एलिसन ने बीबीसी से कहा, 'गेंदबाजी करते वक्त उनका (आकाश दीप) पिछला पैर रिटर्न क्रीज के बाहर था, ऐसा लगता है कि लगभग दो इंच बाहर था. यानी गेंद नो-बॉल होनी चाहिए थी, लेकिन अंपायर्स ने ध्यान नहीं दिया.'

Advertisement

हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एलिसन मिशेल के दावे का खंडन किया है. रवि शास्त्री का मानना है कि आकाश दीप का पिछला पैर रिटर्न क्रीज के अंदर था, इसलिए गेंद लीगल थी.

क्या है पूरा नियम?

MCC के नियम 21.5.1 के अनुसार गेंद फेंकते वक्त गेंदबाज का पिछला पैर रिटर्न क्रीज के अंदर होना चाहिए और उसे छूना भी नहीं चाहिए.  वहीं फ्रंट फुट (सामने वाले पैर) का कुछ हिस्सा (चाहे जमीन पर हो या हवा में) पॉपिंग क्रीज के पीछे और रिटर्न क्रीज की दिशा में होना चाहिए. 

इस हिसाब से अगर आकाश दीप का पिछला पैर रिटर्न क्रीज के बाहर होता तो गेंद नो-बॉल मानी जाती. मगर टीवी रिप्ले में यह स्पष्ट नहीं था. इसलिए अंपायरों ने गेंद को लीगल माना.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement