IND vs ENG: टीम इंडिया की राह आसान नहीं! एजबेस्टन में 58 सालों से जीत का इंतजार, क्या खत्म होगा सूखा?

शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम एजबेस्टन टेस्ट के जरिए सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी. लेकिन ये उतना आसान नहीं रहने वाला है. वैसे भी टीम इंडिया के लिए एजबेस्टन का मैदान किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है.

Advertisement
Mohammed Siraj and Shubman Gill Mohammed Siraj and Shubman Gill

aajtak.in

  • बर्मिंघम,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:36 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड दौर पर हैं, जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. इस टेस्ट सीरीज का शुरुआती मुकाबला लीड्स में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब दोनों टीमों 2 जुलाई (बुधवार) से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर आमने-सामने होंगी.

एजबेस्टन में टीम इंडिया का खौफनाक रिकॉर्ड

शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इस मुकाबले के जरिए टेस्ट सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी, लेकिन ये उतना आसान नहीं रहने वाला है. वैसे भी टीम इंडिया के लिए यह मैदान किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है.

Advertisement

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जो मेजबान इंग्लैंड के ही खिलाफ रहे. इस मैदान पर भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट जुलाई 1967 में खेला था, जिसमें उसे 132 रनों से हार मिली थी. तब से अब तक भारत इस मैदान पर टेस्ट मैच नहीं जीता है. यानी इंतजार 58 सालों से ये इंतजार जारी है.

भारतीय टीम एजबेस्टन में 7 टेस्ट मैच हारी है, वहीं एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था, जो जुलाई 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने खेला था. जब इस मैदान पर आखिरी बार (जुलाई 2022) दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की अगुवाई की थी. उस मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

एजबेस्टन में भारत-इंग्लैंड के बीच सभी टेस्ट मैचों के नतीजे
13-15 जुलाई 1967: टीम इंडिया को 132 रनों से हार मिली
4-8 जुलाई 1974: भारतीय टीम पारी और 78 रनों से हारी
12-16 जुलाई 1979: टीम इंडिया की पारी और 83 रनों से हार
3-8 जुलाई 1986: ड्रॉ
6-9 जून 1996: भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली
10-13 अगस्त 2011: टीम इंडिया पारी और 242 रनों से हारी    
1-4 अगस्त 2018: भारतीय टीम को 31 रनों से हार मिली
1-5 जुलाई 2022: टीम इंडिया 7 विकेट से हारी

एजबेस्टन में भारत vs इंग्लैंड (H2H)
कुल टेस्ट मैच: 8
इंग्लैंड ने जीते: 7
भारत ने जीते: 0
ड्रॉ: 1

एजबेस्टन में इंग्लैंड का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 56
मैच जीते: 30
मैच हारे: 15
ड्रॉ: 11

एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता उसके लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों का खराब फॉर्म है. साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के भी इस मुकाबले में नहीं खेलने की संभावना है, जिसके चलते भारतीय टीम की टेंशन निश्चित तौर पर बढ़ने वाली है. बुमराह को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही कह चुके हैं कि वो इस सीरीज में सिर्फ 3 मुकाबले खेलेंगे. एक मैच बुमराह पहले ही खेल चुके हैं.

...क्या खत्म होगा 58 सालों का सूखा?

Advertisement

टीम इंडिया इस बार एजबेस्टन में इतिहास बदलने के इरादे से उतरेगी, लेकिन इंग्लैंड की 'बैजबॉल क्रिकेट' से तभी पार पाया जा सकता है जब भारतीय टीम की गेंदबाजी क्लिक करेगी. हालांकि भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत शानदार लय में हैं. ये चारों खिलाड़ी एजबेस्टन में भी बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे. भारत इस बार 58 सालों का सूखा खत्म कर पाएगा या नहीं, इसका जवाब बुधवार से शुरू होने वाले एजबेस्टन टेस्ट मैच में जरूर मिलेगा.

भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैकब बेथेल, जो रूट, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement