Australia Playing XI for Boxing Day MCG Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT ) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) को मेलबर्न में होना है. इस टेस्ट मैच से पहले 25 दिसंबर को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान कर दिया.
ट्रेविस हेड को भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है, उनके साथ MCG के हीरो स्कॉट बोलैंड भी टीम में शामिल होंगे. कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए उनकी टीम में दो बदलाव किए जाएंगे, जिसमें सैम कोंस्टास डेब्यू करेंगे (नाथन मैकस्वीनी की जगह) और बोलैंड चोटिल जोश हेजलवुड की जगह लेंगे.
जोश इंगलिस ट्रेविस हेड के लिए संभावित स्टैंडबाय खिलाड़ी थे, साथ ही अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज भी उन कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने आज (25 दिसंबर) को ट्रेनिंग की, लेकिन फिलहाल उनका बैगी ग्रीन कैप के लिए इंतजार करना होगा. बैगी ग्रीन कैप ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को दी जाती है.
ट्रेविस हेड को पास करना पड़ा फिटनेस टेस्ट
ट्रेविस हेड की फिटनेस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन बढ़ा दी थी. जिन्हें ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान क्वाड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा था. क्रिसमस के दिन (25 दिसंबर) को ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में हेड ने एक सख्त फिटनेस टेस्ट दिया. इसके बाद कमिंस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हेड सभी मापदंडों पर खरा उतरे हैं, वो गुरुवार को भारत का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
बोलैंड ने 3 साल पहले इंग्लैंड का बजाया था बैंड
टीम इंडिया को MCG में स्कॉट बोलैंड से सावधान रहना होगा, क्योंकि 3 साल पहले उन्होंने मेलबर्न में इंग्लैंड का बैंड बजा दिया था. तब उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक पारी में महज 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
MCG टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड
भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन.
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 116
जीत: 67
हार: 32
ड्रॉ: 17
मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया h2h
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 2
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी
aajtak.in