IND vs AUS Melbourne Test: नो-बॉल और कैच ड्रॉप... 10वां विकेट बना सिरदर्द, भारतीय टीम के हाथ से निकला मेलबर्न टेस्ट?

IND vs AUS Melbourne Test: मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग का फैसला किया और 474 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए. इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी में 105 रनों की बढ़त मिली. इसके बाद चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 228 रन बना लिए.

Advertisement
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

India vs Australia Melbourne Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. मुकाबले के चौथे दिन (29 दिसंबर) को काफी रोमांचक खेल देखने को मिला. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया पर शुरुआत से ही शिकंजा कसा हुआ था.

मगर खेल खत्म होने तक आखिरी विकेट के लिए दमदार पार्टनरशिप करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बाजी ही पलट दी. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट गंवाकर 228 रन बना लिए हैं. जबकि पहली पारी में उसे 105 रन की बढ़त मिली थी.

Advertisement

इस तरह दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने कुल मिलाकर 333 रनों की लीड बना ली है. जबकि आखिरी विकेट अब भी बाकी है. एक समय भारतीय टीम ने 173 रनों पर 8वां विकेट लेकर मैच पर मजबूत पकड़ बना ली थी. तब ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ 278 रनों की ही लीड थी. 

सिराज का लायन को दिया जीवनदान पड़ा भारी

इसके बाद कैच ड्रॉप और नोबॉल की गलतियों ने भारतीय टीम को काफी पीछे छोड़ दिया. 174 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को समेटने का सुनहरा मौका था, लेकिन एक कैच ड्रॉप ने इसे भी छीन लिया. दरअसल, पारी का 66वां ओवर मोहम्मद सिराज ने किया था. 

इसकी पहली ही गेंद सिराज ने आउट साइड ऑफ पर लेंथ बॉल डाली थी. इस पर नाथन लायन के बल्ले का किनारा लेकर बॉल हवा में सीधे जाती दिखी. जहां सिराज के पास कैच का मौका था. उन्होंने हाथ भी लगाया था, लेकिन वो कैच लपक नहीं सके. यह जीवनदान भारतीय टीम के लिए खतरनाक रहा.

Advertisement

तब लायन 5 रन बनाकर खेल रहे थे. मगर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने नाबाद 41 रन जड़ दिए. जबकि उनके जोड़ीदार स्कॉट बौलेंड 10 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए 110 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की साझेदारी हुई. यदि सिराज कैच लेते तो यह पार्टनरशिप नहीं होती.

बुमराह ने आखिरी ओवर में कर दिया महाब्लंडर

चौथे दिन खेल का आखिरी ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. इस 82वें ओवर की चौथी बॉल पर नाथन लायन कैच आउट हो गए थे. उनके बल्ले का किनारा लेकर बॉल स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों में चला गया था. राहुल ने भी बड़ी मुश्किल से इसे लपक लिया था.

मगर यहां बुमराह से एक महागलती हो गई. दरअसल, यह पैर की नोबॉल करार दी गई. इस कारण राहुल का कैच लपकना भी बेकार चला गया और लायन को दूसरा जीवनदान मिल गया. हालांकि चौथे दिन का खेल यहीं खत्म हो गया. मगर देखना होगा कि आखिरी दिन यह कैच कितना भारी पड़ता है.

10वें विकेट के लिए 55 रन की पार्टनरशिप

मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग का फैसला किया और 474 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए. इस तरह कंगारू टीम को पहली पारी में 105 रनों की बढ़त मिली.

Advertisement

इसके बाद चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 228 रन बना लिए. लायन 41 और बौलेंड 10 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए 110 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में अब तक कुल 333 रनों की लीड बना ली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement