ICC World Cup 2023 Schedule: भारत की मेजबानी में इसी साल 5 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है. टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. मगर इसी टूर्नामेंट के दौरान भारत में नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे तमाम त्योहार आने वाले हैं. इनका असर भी टूर्नामेंट पर पड़ सकता है.
इन्हीं सुरक्षा कारणों से कुछ मैचों के शेड्यूल में बदलाव की मांग की गई थी, जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी मान लिया. इसके बाद आईसीसी ने वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल बुधवार (9 अगस्त) को जारी कर दिया है. इसके तहत भारत-पाकिस्तान मैच समेत 9 मुकाबलों में बदलाव हुए हैं.
दीपावली पर भारतीय टीम खेलेगी मैच
नए शेड्यूल के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के तीन मैचों में बदलाव किया गया है. जबकि भारतीय टीम का भी एक मैच बदला है. भारतीय टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच 11 नवंबर को खेलना था. जिसे बदलकर अब 12 नवंबर को कर दिया गया है.
यानी भारतीय टीम अब नीदरलैंड के खिलाफ अपना मैच 11 के बजाय एक दिन बाद यानी 12 नवंबर को बेंगलुरु में खेलेगी. बता दें कि इसी दिन दिवाली भी मनाई जाएगी. ऐसे में भारतीय टीम दीपावली पर अपने फैन्स को जीत के साथ डबल धमाकेदार गिफ्ट दे सकती है.
पाकिस्तान के 3 मैचों में हुआ बदलाव
आईसीसी ने पाकिस्तान टीम के एक नहीं बल्कि 3 मैचों का शेड्यूल बदला है. पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ अपना मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेलना था. मगर खबर आई है कि यह मैच अब एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को उसी मैदान पर कराया जाएगा. बता दें कि 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन होगा. इसी कारण यह मैच रिशेड्यूल किया गया है.
मगर इसके साथ ही पाकिस्तान टीम का 12 अक्टूबर को होने वाला एक और मैच बदला गया है. यह मैच श्रीलंका के खिलाफ होना है, जो अब 12 की बजाए 10 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके अलावा पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 12 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच को एक दिन पहले यानी 11 नवंबर को उसी मैदान पर कराया जाएगा. यह मैच काली पूजा के कारण बदला गया है.
इन 9 मैचों के शेड्यूल में हुए बदलाव
- इंग्लैंड Vs बांग्लादेशः 10 अक्टूबर- सुबह 10.30 बजे से
- पाकिस्तान Vs श्रीलंका: 10 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- ऑस्ट्रेलिया Vs साउथ अफ्रीकाः 12 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- न्यूजीलैंड Vs बांग्लादेशः 13 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- भारत Vs पाकिस्तानः 14 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- इंग्लैंड Vs अफगानिस्तानः 15 अक्टूबर- दोपहर 2.00 बजे से
- ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश: 11 नवंबर- सुबह 10.30 बजे से
- इंग्लैंड Vs पाकिस्तान: 11 नवंबर- दोपहर 2.00 बजे से
- भारत Vs नीदरलैंड्स: 12 नवंबर- दोपहर 2.00 बजे से
भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स , बेंगलुरु
अभ्यास मैच और टूर्नामेंट वेन्यू
वर्ल्ड कप के दौरान अभ्यास मैच सहित कुल 12 वेन्यू होंगे. ये हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं. हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे.
aajtak.in