‘सर, आपका स्किनकेयर रूटीन क्या है, बहुत ग्लो करते हो?’ हरलीन देओल के मजेदार सवाल पर ऐसा दिखा PM मोदी का रिएक्शन

विश्वकप जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली, तो बल्लेबाज हरलीन देओल ने माहौल हल्का कर दिया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में पीएम से पूछा- 'सर, आपका स्किनकेयर रूटीन क्या है?' इसके बाद पूरा माहौल ठहाकों से गूंज उठा.

Advertisement
हरलीन देओल के सवाल पर ठहाकों से गूंजा पीएम आवास. हरलीन देओल के सवाल पर ठहाकों से गूंजा पीएम आवास.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

वर्ल्ड कप जीत के बाद जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली, तो माहौल गर्व और उमंग से सराबोर था. बातचीत औपचारिक थी, लेकिन बीच में बल्लेबाज हरलीन देओल ने ऐसा मजेदार सवाल पूछ लिया कि पूरा पीएम आवास ठहाकों से गूंज उठा.

दरअसल, बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हरलीन की ऊर्जा और उनके सकारात्मक स्वभाव की तारीफ की. जवाब में हरलीन देओल ने अचानक कहा- 'सर, आपका स्किनकेयर रूटीन क्या है, आप बहुत ग्लो करते हो सर?'

Advertisement

...बस, फिर क्या था, कमरे में हंसी का फव्वारा फूट पड़ा. .हरलीन के इस अप्रत्याशित सवाल ने माहौल को ठहाकों से भर दिया. प्रधानमंत्री मोदी भी हंसी रोक नहीं पाए और मुस्कुराते हुए बोले, 'मेरा इस विषय पर ज्यादा ध्यान नहीं गया था.' साथी खिलाड़ी स्नेह राणा ने तुरंत जोड़ा, 'सर, ये तो देश के करोड़ों लोगों का प्यार है!'

टीम के कोच अमोल मजूमदार भी मजाक में बोले,  'देखिए सर, इन्हीं शरारती खिलाड़ियों से मुझे रोज जूझना पड़ता है, इसलिए मेरे बाल सफेद हो गए हैं.'

मजूमदार ने इस मौके पर जून में हुए इंग्लैंड दौरे की एक दिलचस्प याद भी साझा की. उन्होंने बताया कि जब टीम को किंग चार्ल्स के साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिला था, तो नियमों के चलते एक साथ सिर्फ 20 लोग ही फ्रेम में आ सकते थे. इसलिए सपोर्ट स्टाफ शामिल नहीं हो सका. उन्होंने सपोर्ट स्टाफ से माफी मांगी और कहा कि उन्हें खेद है कि तस्वीर में शामिल नहीं कर पाए. सपोर्ट स्टाफ ने जवाब दिया कि उन्हें उस तस्वीर की जरूरत नहीं- वे 4 या 5 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक तस्वीर चाहते थे और आज उनकी यह इच्छा पूरी हो गई.

Advertisement

टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि इस विश्व कप का मकसद सिर्फ ट्रॉफी जीतना नहीं, बल्कि भारत में महिला खेलों की सोच को बदलना था. उनकी इस जीत ने वाकई एक नई क्रांति की शुरुआत कर दी- अब हर छोटी बच्ची जानती है कि सपनों की कोई सीमा नहीं.

प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीम की इस सोच और जोश की खुलकर सराहना की. विश्व कप की यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय बन गई, जब हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना पहला महिला वनडे विश्व कप जीत लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement