Hardik Pandya Ind Vs Aus: हार्दिक पंड्या का दम, आखिरी 5 ओवर में AUS पर टूट पड़े, 30 बॉल में जड़े 71 रन

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले टी-20 मैच में तूफानी पारी खेलकर कमाल कर दिया. सिर्फ 30 बॉल में हार्दिक ने 71 रन बनाए और अपनी इस पारी में 5 लंबे छक्के भी जड़े.

Advertisement
Hardik Pandya (File Pic) Hardik Pandya (File Pic)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 208 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी ने ऐसा मोमेंटम बनाया कि आखिरी पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया कहर बनकर टूट पड़ी. हार्दिक ने इस कमाल की पारी में सिर्फ 30 बॉल खेलीं और 71 रन ठोक डाले. 

हार्दिक पंड्या 12वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आए थे, शुरुआत में उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ सपोर्टिंग रोल निभाया. लेकिन जब सूर्यकुमार यादव आउट हो गए, उसके बाद हार्दिक पंड्या ने गियर बदला और ऑस्ट्रेलिया पर बरस पड़े. 

Advertisement

हार्दिक पंड्या ने अपनी पारी में 30 बॉल खेलीं, जिसमें 71 रन बनाए. इस पारी में 7 चौके, 5 छक्के शामिल रहे. हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 25 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की, जबकि 236 के स्ट्राइक रेट से रन बरसाए. भारत की पारी की आखिरी 3 बॉल पर हार्दिक पंड्या ने कैमरून ग्रीन को लगातार तीन छक्के जड़े थे. 


आखिरी में हार्दिक पंड्या ने मचा दी तबाही

हार्दिक पंड्या के क्रीज़ पर रहते हुए टीम इंडिया ने आखिरी पांच ओवर में 60 से भी ज्यादा रन बटोरे. जब 15 ओवर खत्म हुए थे, तब भारत का स्कोर 4 विकेट पर 141 रन था और 20 ओवर खत्म होने पर भारत ने 208 रन बना दिए थे. 

 

हार्दिक की पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने 4 छोटी-छोटी लेकिन तेजी वाली पार्टनरशिप कीं. पहले उन्होंने सूर्याकुमार यादव के साथ 10 बॉल में 23 रन जोड़े, उसके बाद अक्षर पटेल के साथ 14 बॉल में 20 रन, फिर दिनेश कार्तिक के साथ 14 बॉल में 30 रन और अंत में हर्षल पटेल के साथ 11 बॉल में 32 रन जोड़े. 

Advertisement

हार्दिक पंड्या के अलावा इस मैच में भारत के लिए केएल राहुल ने कमाल किया. उन्होंने सिर्फ 35 बॉल में 55 रनों की पारी खेली. केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर काफी सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन यहां उन्होंने भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलवाई जिसे बाद में हार्दिक पंड्या ने ऊंचाई पर खत्म किया. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement