GT vs DC: मैदान पर ही अंपायर से भिड़ गए शुभमन गिल, नेहरा की भी तीखी बहस, Video

GT vs DC, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में शनिवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुजरात की टीम ने आखिरी ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल की.

Advertisement
मैदान पर ही अंपायर से भिड़ गए शुभमन गिल. (सोशल मीडिया) मैदान पर ही अंपायर से भिड़ गए शुभमन गिल. (सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

GT vs DC, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में शनिवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुजरात की टीम ने आखिरी ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शुभमन गिल और गुजरात के कोच नेहरा को अंपायर से बहस करते देखा जा रहा है. 

Advertisement

जानें क्या है पूरा मामला

गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा और कप्तान शुभमन गिल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पहली पारी के आखिरी ओवर में अंपायरों से बहस करते हुए देखा गया. यह घटना गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में घटी.

दरअसल, 19वें ओवर में ईशांत शर्मा गर्मी की वजह से अपना ओवर पूरा करके मैदान से बाहर जाने लगे तभी अंपायर और कप्तान गिल आपस में भिड़ गए. हुआ यूं कि अंपायर ने स्लो ओवर रेट के लिए एक अतिरिक्त  खिलाड़ी को 30 गज के घेरे में लाने को कह दिया. ये सुनते ही गुजरात के कप्तान शुभमन गिल आपे से बाहर हो गए और फील्ड पर खड़े अंपायर से बहस करने लगे. 

शुभमन का तर्क था कि ईशांत ने अपना स्पेल पूरा करने के बाद बाहर गए और इम्पैक्ट प्लेयर के आने में समय लगा इसलिए पेनाल्टी ना लगाई जाए वहीं अंपायर का कहना था कि ईशांत जानबूझकर धीरे धीरे मैदान से बाहर गए जिसकी वजह से खेल में देरी हुई. 

Advertisement

इस बहस की वजह से आशीष नेहरा भी खासे नाराज नजर आए क्योंकि उनको भी लगा कि अंपायर ज्यादती कर रहे है. 

जानें कैसा रहा मुकाबला

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 204 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19.2 ओवर में हासिल कर लिया. गुजरात के लिए जोस बटलर ने नाबाद 97 रन बनाए.

मौजूदा आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह दूसरी हार रही. गुजरात टाइटन्स ने भी 7 मैच खेले हैं और उसकी ये पांचवीं जीत रही. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटन्स पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई हैं. गुजरात और दिल्ली के 10-10 अंक हैं, लेकिन गुजरात का नेट-रनरेट दिल्ली की तुलना में बेहतर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement