GG W vs MI W Highlights: गुजरात ने पहली बार WPL में मुंबई को हराया, एलिमिनेटर में बनाई जगह

Gujarat Giants (GG) vs Mumbai Indians (MI): विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. इस मैच में गुजरात ने 11 रनों से जीत हासिल की और एलिमिनेटर में जगह बना ली है. यह पहली बार है जब डब्लूपीएल के इतिहास में मुंबई को गुजरात ने हराया है.

Advertisement
WPL में गुजरात ने मुंबई को पहली बार हराया (Photo: BCCI) WPL में गुजरात ने मुंबई को पहली बार हराया (Photo: BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में शुक्रवार को डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस का मुकाबला गुजरात जायंट्स से हुआ. इस मैच में गुजरात ने 11 रनों से जीत हासिल की. ये पहली बार है जब डब्लूपीएल के इतिहास में गुजरात ने मुंबई को पटखनी दी है. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. गुजरात ने 168 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी मुंबई 156 रन ही बना सकी.

Advertisement


ऐसी रही मुंबई की पारी

168 रनों के जवाब में उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 5वें ओवर में मुंबई को जब पहला झटका लगा तब उसका स्कोर केवल 23 रन था. इसके बाद रनों की गति और धीमी हुई. 6 ओवर में मुंबई का स्कोर 33 रन था. इसके बाद विकेट भी धड़ाधड़ गिरने लगे. हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला और मैच को रोमांचक बनाया. उन्होंने 48 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए. लेकिन उनका साथ किसी अन्य बैटर ने नहीं दिया. जिसके चलते मुंबई की टीम केवल 156 रन ही बना सकी. गुजरात की टीम को 11 रनों से जीत मिली. ये पहली बार है जब गुजरात की टीम ने WPL में मुंबई को हराया है. इस जीत के साथ ही गुजरात ने एलिमिनेटर में जगह बना ली है.

Advertisement


ऐसी रही गुजरात की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही. बेथ मूनी कोई बड़ी पारी नहीं खेल सकीं और तीसरे ही ओवर में उनका विकेट गिर गया. उनके बल्ले से केवल 5 रन आए. इसके बाद सोफी डिवाइन पर सबकी नजर थी. डिवाइन के बल्ले से 25 रन आए भी. उनका विकेट 10वें ओवर में गिरा. उस वक्त गुजरात का स्कोर 69 रन था. इसके बाद अनुष्का शर्मा ने 33 रनों की अच्छी पारी खेली. लेकिन गुजरात के रनों की गति धीमी रही. लेकिन इसके बाद गार्डनर और जॉर्जिया ने गुजरात का स्कोर 167 रनों तक पहुंचाया.

अब समझें अंक तालिका का हाल

8 मैच में 12 अंकों के साथ आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंच गई है. वहीं, गुजरात ने 10 अंकों के साथ अब क्वालिफाई कर लिया है. लेकिन मुंबई के अब केवल 6 अंक हैं. जबकि दिल्ली के 7 मैच में 6 अंक हैं. अगर दिल्ली अगला मैच जीतता है तो फिर प्लेऑफ के लिए वो क्वालिफाई कर जाएगी. वरना फिर फैसला मुंबई और दिल्ली में रन रेट के जरिए होगा.

मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): हेले मैथ्यूज, सजीवन सजना, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, राहिला फिरदौस, संस्कृति गुप्ता, वैष्णवी शर्मा, शबनीम इस्माइल, पूनम खेमनार

Advertisement

गुजरात जायंट्स महिला (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवेर, रेणुका सिंह ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement