Gautam Gambhir On Virat Kohli and Rohit Sharma: रोहित-विराट को लेकर गौतम गंभीर ने की बड़़ी भविष्यवाणी, बोले-अगर वे अपनी फिटनेस...

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भी बड़ा बयान दिया. गंभीर ने कहा कि विराट-रोहित 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेल सकते हैं.

Advertisement
rohit sharma virat kohli rohit sharma virat kohli

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलने जा रही है. टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. वहीं रोहित शर्मा वनडे टीम की बागडोर पहले की ही तरह संभालेंगे. दोनों ही सीरीज में शुभमन गिल को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है.

श्रीलंका दौरे से हो रही गंभीर युग की शुरुआत

Advertisement

इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुआत कर रहे हैं. श्रीलंका टूर की शुरुआत से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर संग प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गंभीर ने दिग्गज बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भी बड़ा बयान दिया. गंभीर ने कहा कि विराट-रोहित 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं.

गंभीर ने कहा, 'मैं समझता हूं कि उन्होंने दिखा दिया है कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह टी20 वर्ल्ड कप हो या 50 ओवर का विश्व कप. उन दोनों खिलाड़ियों में अभी बहुत क्रिकेट बचा है. चैम्पियंस ट्रॉफी आ रही है, ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ी टेस्ट सीरीज आ रही है. वे चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्रेरित होंगे और अगर वे अपनी फिटनेस बनाए रख सकते हैं, तो वे 2027 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं.'

Advertisement

गंभीर ने रोहित-विराट के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट को लेकर कहा, 'यह एक बहुत ही व्यक्तिगत निर्णय है. मैं यह नहीं कह सकता कि उनमें कितना क्रिकेट बचा है. विराट और रोहित ने जो किया है, उसे देखते हुए वे अभी भी विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बचा है.'

खिलाड़ी हमेशा मेरा साथ देंगे: गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा, 'मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि खिलाड़ी हमेशा मेरा साथ देंगे. ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल होना महत्वपूर्ण है. मैं चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहता. मैं एक बहुत ही सफल टीम की कमान संभाल रहा हूं. गौतम गंभीर ने कहा कि गेंदबाजों को बल्लेबाजों की तुलना में अधिक आराम की जरूरत होती है.

गंभीर ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है. रोहित और विराट टी-20 नहीं खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें अधिकांश महत्वपूर्ण मैचों के लिए उपलब्ध रहना होगा. एक बल्लेबाज के लिए, अगर वह अच्छा क्रिकेट खेल सकता है और अच्छी फॉर्म में है, तो उसे सभी मैच खेलने चाहिए. जसप्रीत बुमराह के लिए ही नहीं, बल्कि अधिकांश गेंदबाजों के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है.'

'गंभीर ने कोहली को लेकर कहा, 'हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं, वह एक विश्व स्तरीय एथलीट हैं और मेरे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान है. हमारे पास चैट और संदेश हैं और हमारा ध्यान 140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करना है.'

Advertisement

यहां खेला जाएगा 2027 का वर्ल्ड कप

बता दें कि 2027 का ओडीआई वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर के महीने होना है. यानी उस वर्ल्ड कप में लगभग तीन साल का समय बचा हुआ है. रोहित की उम्र भी तब 40 साल से ज्यादा हो चुकी रहेगी. वहीं विराट 39 के करीब हो चुके रहेंगे. अच्छी बात यह है कि अब वनडे क्रिकेट पहले की तरह उतना ज्यादा नहीं होता है, ऐसे में रोहित-विराट इस फॉर्मेट के लिए खुद को तरोताजा रख सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement