ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर बने जॉर्ज बेली, T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनेंगे

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली को राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह ट्रेवर होन्स की जगह लेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने रविवार को यह घोषणा की.

Advertisement
George Bailey (Getty) George Bailey (Getty)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 01 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली को मिली बड़ी जिम्मेदारी
  • पहली बड़ी चुनौती टी20 विश्व कप के लिए टीम के चयन की होगी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली को राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह ट्रेवर होन्स की जगह लेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने रविवार को यह घोषणा की.

फरवरी में में चयन समिति का हिस्सा बने 38 साल के बेली की पहली बड़ी चुनौती इस साल के टी20 विश्व कप के लिए टीम के चयन की होगी. उनकी अगुआई में चयन समिति घरेलू एशेज सीरीज और उपमहाद्वीप के दौरे के लिए टीम चुनेंगी.

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जारी बयान में बेली ने कहा, ‘मैं ट्रेवर को उनके अविश्वसनीय काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की सफलता में अपना योगदान दिया है. उन्होंने मुझे भी खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मदद की थी.’

राष्ट्रीय टीमों के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक बेन ओलिवर ने कहा कि निकाय ने बेली और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ जुड़ने के लिए पैनल के तीसरे सदस्य की तलाश शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement