'शादी का झांसा देकर 5 साल से...', क्रिकेटर यश दयाल पर शारीरिक शोषण का आरोप

आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में जीत हासिल करने वाली RCB टीम का हिस्सा रहे यश दयाल पर उनकी कथित साथी महिला ने मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है.

Advertisement
आरसीबी के क्रिकेटर यश दयाल. आरसीबी के क्रिकेटर यश दयाल.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में जीत हासिल करने वाली RCB टीम का हिस्सा रहे यश दयाल पर उनकी कथित साथी महिला ने मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय तक पहुंच चुकी है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक क्या है मामला?

रिपोर्ट के अनुसार, यश दयाल कानूनी संकट में फंस गए हैं. पीड़िता ने एफआईआर में दावा किया है कि वह पिछले पांच वर्षों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थीं. दोनों एक-दूसरे के परिवारों से भी मिल चुके थे. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि यश दयाल ने महिला का मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से शोषण किया.

यह भी पढ़ें: क्या गौतम गंभीर को ऋषभ पंत से वाकई दिक्कत है? इंग्लैंड दौरे के बीच उठी अफवाहें, जानें पूरी सच्चाई

रिपोर्ट यह भी बताती है कि यश दयाल के कई अन्य महिलाओं के साथ भी इसी तरह के संबंध थे. पीड़िता ने कहा है कि वह आर्थिक और सामाजिक रूप से बेहद असहाय स्थिति में हैं और न्याय की गुहार सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से कर रही हैं. महिला का दावा है कि उसके पास सभी चैट्स, स्क्रीनशॉट्स और वीडियो कॉल्स के सबूत मौजूद हैं, जो यश दयाल के खिलाफ उसके आरोपों को प्रमाणित कर सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'लगा मैदान पर 2 या 3 कप्तान...', इस अंग्रेज दिग्गज को आई रोहित-कोहली की याद, शुभमन गिल पर दिया बड़ा बयान

फिलहाल, न तो यश दयाल और न ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है. यश दयाल 2024 से RCB टीम का हिस्सा रहे हैं और 2025 में टीम को उसका पहला आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. यह यश दयाल का दूसरा आईपीएल खिताब है. इससे पहले वह 2022 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के सदस्य थे.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement