ENG vs PAK Test Match: 'खराब तबीयत पे ये हाल किया...', पाकिस्तानी टीम पर भड़के शोएब अख्तर

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए पहले ही दिन पांच सौ से ज्यादा रन बना दिए थे. पाकिस्तानी टीम के इस खराब प्रदर्शन का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. अब शोएब अख्तर ने भी टेस्ट मैच के पहले दिन पांच से अधिक रन लुटाने के बाद पाकिस्तान टीम को ट्रोल किया.

Advertisement
शोएब अख्तर शोएब अख्तर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

इंग्लैंड की टेस्ट टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है. इसी कड़ी में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले ही दिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने ऐसा कोहराम मचाया कि पाकिस्तानी टीम मुंह ताकते रह गई. इंग्लिश टीम ने पहले ही दिन 506 रन कूट डाले थे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब पहले दिन के खेल में किसी टीम ने पांच सौ के आंकड़े को टच किया हो. पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है.

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी बाबर ब्रिगेड से खफा दिखे. अख्तर ने टेस्ट मैच के पहले दिन 500 से अधिक रन लुटाने के बाद पाकिस्तान टीम को आड़े हाथों लिया. अख्तर ने ट्विटर पर अपलोड किए गए एक वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'खराब तबीयत पे हमारा ये हाल किया है इंग्लैंड के प्लेयर्स ने. ये ठीक होते तो क्या करते. अख्तर वीडियो में यह कहते भी नजर आ रहे हैं कि ये तेज गेंदबाज टी20 के लिए हैं. इन्हें टेस्ट में तेज गेंदबाज बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी.

पहले टेस्ट के आगाज से पहले इंग्लिश कैम्प में माहौल कोई उत्साहजनक नहीं था. कप्तान बेन स्टोक्स समेत टीम के कम से कम सात सदस्य एक अज्ञात वायरस की चपेट में आकर बीमार पड़ गए थे जिसके बाद पहले टेस्ट मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे. लेकिन बाद में ईसीबी ने अपने खिलाड़ियों को उतारने की परमिशन दे दी. प्लेइंग-11 में शामिल इंग्लिश खिलाड़ी अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद पहली पारी में उन्होंने शानदार खेल दिखाया.

Advertisement

इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 657 रन

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड की पहली पारी खेल के दूसरे दिन 657 रनों पर सिमट गई. हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 116 गेंदों पर 153 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और पांच छक्के शामिल थे.  वहीं, जैक क्राउली ने 122, ओली पोप ने 108 और बेन डकेट ने 107 रनों की बेजोड़ पारियां खेलीं. इंग्लैंड ने ये रन 101 ओवर्स के खेल में ही बना डाले यानी कि इस दौरान उसका रन-रेट 6.50 का रहा.

पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की यह टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का पार्ट है. रावलपिंडी के बाद दोनों टीमें मुल्तान का रुख करेंगी जहां टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में 9 दिसंबर से खेला जाएगा. वहीं, आखिरी टेस्ट मैच कराची (17-21 दिसंबर) में आयोजित होना है.

इंग्लैंड फाइनल की दौड़ से हो चुका बाहर

इंग्लैंड अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर है. लेकिन पाकिस्तान के लिए यह श्रृंखला महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अब भी फाइनल के लिए क्वालिफाई करने की रेस में हैं. पाकिस्तान वर्तमान में 51.85 प्रतिशत के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है. यदि पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसके लिए फाइनल में पहुंचने का चांस बन सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement