अहमदाबाद में IND vs WI टेस्ट पड़ा फीका... खाली स्टैंड्स से BCCI के फैसले पर उठे सवाल

एशिया कप की शानदार जीत का रोमांच अभी ताजा था कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट क्रिकेट का नया अध्याय शुरू हो गया. लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हजारों खाली सीटें देखने को मिलीं, जिसने सवाल खड़ा कर दिया- क्या इतने बड़े स्टेडियम में छोटे स्तर की टीम के खिलाफ टेस्ट मैच आयोजित करना सही था... या भारत को टेस्ट क्रिकेट के लिए स्थिर और दर्शकप्रिय वेन्यू तय करने की आवश्यकता है ?

Advertisement
अहमदाबाद स्टेडियम में सुनसान माहौल, टेस्ट क्रिकेट की गरिमा पर बहस... (Photo, AFP) अहमदाबाद स्टेडियम में सुनसान माहौल, टेस्ट क्रिकेट की गरिमा पर बहस... (Photo, AFP)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 02 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जो अपनी विशाल क्षमता और आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है, अचानक सुर्खियों में है... लेकिन इस बार खेल की वजह से नहीं, बल्कि खाली स्टैंड्स की वजह से. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के शुरुआती दिन (गुरुवार को) सीटें खाली देख फैन्स और विशेषज्ञ हैरान रह गए. एशिया कप की समाप्ति के ठीक बाद ही इस टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया, और वह भी दशहरे के दिन से. ऐसे में यह क्रिकेट का ओवरडोज नहीं तो और क्या..?

Advertisement

सवाल उठता है कि क्या इतना बड़ा स्टेडियम 'चमक खो चुकी टीम ' से मुकाबले के लिए सही विकल्प था ... या क्या टेस्ट क्रिकेट के लिए भारत को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करने की जरूरत है..?

मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद कमजोर रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम सिर्फ 162 रनों पर ढेर हो गई. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट हासिल किया. भारतीय गेंदबाजों के जोरदार प्रदर्शन के बावजूद खाली स्टैंड्स की तस्वीर ने इस टेस्ट की चमक को कम कर दिया.

क्रिकेट फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से और निराशा का इजहार किया. कई लोगों का कहना है कि छोटे स्तर की टीम के खिलाफ इतना बड़ा स्टेडियम इस्तेमाल करना अनुचित है. एक फैन ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा- 'अगर हमें लोअर टियर टीम के खिलाफ खेलना था, तो टेस्ट क्रिकेट देखने के लिए लोकप्रिय और दर्शकों से भरे स्टेडियम का चयन होना चाहिए था. अहमदाबाद बड़ी दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है, लेकिन टेस्ट मैच के लिए यह जगह उपयुक्त नहीं है. इसे केवल T20 या बड़े लीग मुकाबलों के लिए ही रखना चाहिए.' 

Advertisement

इस मुद्दे पर पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी पहले ही राय रखी थी. उन्होंने 2019 में कहा था कि भारत में केवल 5 फिक्स टेस्ट सेंटर होने चाहिए, ताकि दौरा करने वाली टीम को यह पता हो कि वे कहां खेलेंगे, किस तरह की पिच और दर्शक मिलेंगे. उनके अनुसार, राज्य संघों की रोटेशन पॉलिसी और अन्य कारणों से कई वेन्यू में टेस्ट आयोजित करना ठीक है, लेकिन स्थिर और आकर्षक स्थानों पर खेलना ज्यादा प्रभावशाली होगा.

21वीं सदी में BCCI ने अब तक 18 अलग-अलग स्टेडियम में टेस्ट मैच आयोजित किए हैं. वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने केवल 9 और 10 स्टेडियम तक अपने टेस्ट मैचों को सीमित रखा है. विशेषज्ञों का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट की गरिमा और दर्शकों की उपस्थिति बनाए रखने के लिए भारत को भी कुछ निश्चित टेस्ट सेंटर बनाने चाहिए.

अंततः, यह बहस खाली स्टैंड्स तक सीमित नहीं है, बल्कि यह इस बात पर भी ध्यान खींचती है कि भारत में टेस्ट क्रिकेट को कैसे और कहां आयोजित किया जाना चाहिए, ताकि खेल की प्रतिष्ठा और दर्शकों की भागीदारी दोनों सुनिश्चित हों.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement