Duleep Trophy 2024: रिंकू सिंह द‍िखाएंगे दलीप ट्रॉफी में जौहर, टीम इंड‍िया में शामिल सरफराज खान पर आया ये अपडेट

रिंकू दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार है. वहीं भारत की टेस्ट टीम में शामिल किए गए सरफराज खान दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैच में खेलने के लिए इंडिया बी टीम के साथ बने रहेंगे.

Advertisement
Sarfaraz Khan-Rinku Singh Sarfaraz Khan-Rinku Singh

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

रिंकू सिंह भारत बी टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं, जबकि सरफराज खान को छोड़कर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए चुने गए सभी टेस्ट खिलाड़ियों के 12 सितंबर से अनंतपुर में शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी मैचों के अगले राउंड से हटने की संभावना है. 

शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और आकाश दीप इंडिया ए टीम से बाहर होने वाले हैं और उनकी जगह प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, शेख रशीद, शम्स मुलानी और पुलकित नारंग को शामिल किया जाएगा. 

Advertisement

तेज गेंदबाज विद्वत कवेरप्पा के दूसरे राउंड के लिए इंडिया ए से इंडिया डी में जाने की संभावना है.  इंडिया बी के यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और यश दयाल के बाहर होने की संभावना है और उनकी जगह सुयश प्रभुदेसाई, हिमांशु मंत्री और रिंकू को मौका मिलेगा.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे सरफराज, दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मैचों के लिए इंडिया बी के साथ रहेंगे, जो चेन्नई टेस्ट की शुरुआत से तीन दिन पहले 15 सितंबर को समाप्त होने वाले हैं. 

सरफराज खान 

इंडिया सी पर इन बदलावों का कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इंडिया डी को अक्षर पटेल और तुषार देशपांडे की कमी खलेगी, जो चोटिल हैं. कवेरप्पा और निशांत सिंधु उनकी टीम में शामिल होंगे. 

भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले कैम्प के लिए 12 सितंबर को चेन्नई पहुंचेगी. दलीप ट्रॉफी मैचों के पहले दौर में, इंडिया बी ने इंडिया ए को हराया जिसमें मुशीर खान ने 181 रन बनाकर शानदार भूमिका निभाई, और इंडिया सी ने इंडिया डी को हराया जिसमें 22 वर्षीय मानव सुथार ने अपनी बाएं हाथ की स्पिन से एक पारी में सात विकेट लिए. 

Advertisement

दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैचों के लिए संभावित टीमें 
भारत ए:
मयंक अग्रवाल, रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, खलील अहमद, आवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, शेख रशीद, शम्स मुलानी , पुलकित नारंग 

भारत बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, सुयश प्रभुदेसाई, हिमांशु मंत्री 

इंडिया सी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाल विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर 

इंडिया डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे,  हर्षित राणा, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, विद्वत कवेरप्पा, निशांत सिंधु

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement