भारत-इंग्लैंड के बीच 5वें और आखिरी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर की लंदन के द ओवल में पिच क्यूरेटर से जुबानी झड़प हो गई. यह घटना मंगलवार को भारत के ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारत के मुख्य कोच को ग्राउंड्समैन ली फोर्टिस से कहते सुना गया, 'तुम यहां सिर्फ एक ग्राउंड्समैन हो.' हालांकि, इस टकराव के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है.
जैसे-जैसे बहस बढ़ती गई, गंभीर ने फोर्टिस से कहा, 'जा, जो रिपोर्ट करना है कर ले, तू सिर्फ एक ग्राउंड्समैन है.' इस दौरान गंभीर ने कुछ गालियां भी दीं.
यह बहस नेट्स में उस समय हुई जब खिलाड़ी रन-अप मार्क कर रहे थे. जैसे ही गंभीर और फोर्टिस में तीखी बहस शुरू हुई, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक आए और उन्होंने बीच-बचाव किया. वह पिच क्यूरेटर को अलग ले गए जबकि गंभीर दूर से बहस जारी रखते रहे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: गौतम गंभीर ओवल के क्यूरेटर से भिड़े, पांचवें टेस्ट मैच से पहले पिच को लेकर हुई तनातनी, VIDEO
भारत ने मंगलवार को द ओवल में वैकल्पिक अभ्यास सत्र किया था. भारतीय टीम मैनचेस्टर में बहादुरी से ड्रॉ खेले गए मुकाबले के बाद सोमवार को लंदन पहुंची थी.
गंभीर बनाम पिच क्यूरेटर: बहस में क्या-क्या कहा गया
क्यूरेटर: “गाली मत दो, दोबारा गाली दोगे तो मैं मैच रेफरी से शिकायत कर दूंगा.
गंभीर: जा रिपोर्ट कर, जो करना है कर, अभी निकल जा.
कोटक और क्यूरेटर आपस में बातचीत करते हैं (बातें स्पष्ट नहीं).
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल में होगा सीरीज का आखिरी मैच, जानें यहां कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड
गंभीर (कोटक से): “इसको बोलो, इसको कहो कि निकल जाए, रिपोर्ट कर दे रेफरी से. इससे बात मत करो.
क्यूरेटर: (कुछ सुनाई नहीं दे रहा)
गंभीर: “तुम बंद करो. हमें मत बताओ क्या करना है. हमें क्या करना है, ये तुम तय नहीं करोगे.
क्यूरेटर: (कुछ सुनाई नहीं दे रहा)
गंभीर: “तुम हमें कुछ मत बताओ. तुम्हें कोई अधिकार नहीं है हमें बताने का. तुम सिर्फ एक ग्राउंड्समैन हो. अपनी हैसियत में रहो.”
क्यूरेटर: (कुछ सुनाई नहीं दे रहा)
गंभीर: “तुम सिर्फ एक ग्राउंड्समैन हो. कुछ नहीं, सिर्फ ग्राउंड्समैन. अपनी सीमा में रहो.”
टीम ने इसके बाद लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां गंभीर ने इस टेस्ट सीरीज़ में टीम के प्रदर्शन को लेकर एक जोशीला भाषण दिया. उन्होंने कहा कि टीम ने शानदार खेल दिखाया है और एक ऐसा प्रदर्शन किया है जिस पर हर क्रिकेट प्रेमी को गर्व होगा.
इस सीरीज़ का अंतिम टेस्ट मैच गुरुवार, 31 जुलाई से शुरू होगा. भारत यह मुकाबला जीतकर सीरीज़ 2-2 से बराबर करने की उम्मीद रखेगा.
पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह.
aajtak.in