'आतंकवादी फ्रीडम फाइटर कैसे...', पाकिस्तानी हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अब लगाई डिप्टी पीएम इशाक डार की क्लास

दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सिर्फ दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं. दानिश कनेरिया के चचेरे भाई अनिल दलपत भी पाकिस्तानी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Advertisement
दानिश कनेरिया (फोटो- Getty Images) दानिश कनेरिया (फोटो- Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकी हमले में 26 मासूम पर्यटकों की मौत हुई थी. आतंकियों के इस कृत्य पर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. हमले के बाद केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में है और उसने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ बड़े फैसले लिए हैं.

Advertisement

पहलगाम हमले की व्यापक रूप से निंदा हुई है और दुनिया भर के देशों ने आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई है. इस हमले के बाद पाकिस्तान के डिप्टी पीएम एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने विवादास्पद बयान दिया. इशाक डार ने पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों को फ्रीडम फाइटर (स्वतंत्रता सेनानी) कहा था. 

इशाक डार के इस बयान की पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट दानिश कनेरिया ने आलोचना की है. कनेरिया का मानना है एक आतंकवादी फ्रीडम फाइटर कैसे हो सकता है. यह आतंकियों को पनाह देने की खुली स्वीकारोक्ति है. बता दें कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा है. 

44 साल के दानिश कनेरिया ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'जब पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री आतंकवादियों को 'स्वतंत्रता सेनानी' कहते हैं, तो यह सिर्फ अपमान नहीं है. यह राज्य प्रायोजित आतंकवाद की खुली स्वीकारोक्ति है.'

Advertisement

इस्लामाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए इशाक डार ने कहा था, '22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले में हमला करने वाले लोग स्वतंत्रता सेनानी हो सकते हैं.' इससे पहले दानिश कनेरिया ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की चुप्पी पर भी सवाल उठाया था. उन्होंने शरीफ पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया था.

दान‍िश कनेरिया ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को टैग करते हुए लिखा था, 'अगर पाकिस्तान का पहलगाम आतंकी हमले में सच में कोई हाथ नहीं है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अबतक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि अंदर ही अंदर आप सच जानते हैं. आप आतंकियों को पनाह दे रहे हैं और उन्हें बढ़ावा दे रहे हैं, आपको शर्म आनी चाहिए.'

दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सिर्फ दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं. कनेरिया के चचेरे भाई अनिल दलपत भी पाकिस्तानी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा अनिल दलपत के अन्य दो चचेरे भाई भरत कुमार और महेंद्र कुमार भी पाकिस्तान में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं.

ऐसा है कनेरिया का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट चटकाए. वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं. कनेरिया ने 8 वनडे मैचों में भी पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व किया, जहां उनके नाम पर 15 विकेट दर्ज हैं. कनेरिया ने 206 फर्स्ट क्लास मैचों में 1024 विकेट झटके. इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप प्रो-लीग मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में उन्हें साल 2012 में ईसीबी ने प्रतिबंधित कर दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement