Bengaluru stampede: 'ये तो भयावह...', बेंगलुरु हादसे पर सच‍िन तेंदुलकर हुए दुखी, कुंबले-युवराज-डीव‍िल‍ियर्स का छलका दर्द

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. इस हादसे पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित कई क्रिकेट दिग्गजों ने गहरा दुख जताया है.

Advertisement
सच‍िन तेंदुलकर समेत कई क्रिकेटर्स का बेंंगलुरु में हुई भगदड़ पर र‍िएक्शन आया है. सच‍िन तेंदुलकर समेत कई क्रिकेटर्स का बेंंगलुरु में हुई भगदड़ पर र‍िएक्शन आया है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

Indian cricketers reaction on Bengaluru stampede: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान लोगों की मौत पर शोक जताया है. उन्होंने कहा है कि यह बहुत ही भयावह त्रासदी है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB)  के 18 साल बाद पहली बार आईपीएल खिताब जीतने के जश्न के दौरान भगदड़ में 11 लोग मारे गए और 30 से अधिक घायल हुए हैं.

Advertisement

तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बेंगलुरू में चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जो भी हुआ, वह भयावह है. हर प्रभावित परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. सभी को सुकून और शक्ति मिले.’

दक्षिण अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने लिखा ,‘चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना.’

भारत के पूर्व कप्तान और कोच और बेंगलुरु के रहने वाले अनिल कुंबले ने इसे क्रिकेट के लिए दुखद दिन करार दिया.

उन्होंने लिखा ,‘क्रिकेट के लिए दुखद दिन. आरसीबी की जीत का जश्न मनाने में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना.’

युवराज सिंह ने लिखा, ‘जश्न का पल अकल्पनीय त्रासदी में बदल गया. बेंगलुरु हादसे से प्रभावित हर एक के प्रति मेरी संवेदना. दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और उनके परिवार को शक्ति.’

Advertisement

आनन-फानन में कराए गए समारोह में भाग लेने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटने के कारण यह हादसा हुआ.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement