स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पृथ्वी शॉ ने जुलाई 2021 में भारतीय टीम के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. आगे चलकर उनकी मुंबई की रणजी टीम से भी छुट्टी हो गई. वहीं मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड होने के कारण पृथ्वी शॉ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का भी हिस्सा नहीं बन पाए.
ऋषभ पंत के सपोर्ट को किया याद
अब पृथ्वी शॉ ने खुलासा किया है कि जब वो करियर में बुरे दौर से गुजर रहे थे, तब सिर्फ ऋषभ पंत ही ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने उनका साथ दिया. पृथ्वी शॉ की तुलना कभी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा से की जाती थी, लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए. पृथ्वी शॉ ने न्यूज 24 से कहा, 'जब भी उन्हें (ऋषभ पंत) लगता है कि कुछ गलत हो रहा है, तो वह मुझसे संपर्क करते हैं.'
पृथ्वी शॉ ने स्वीकार किया कि उन्होंने कई गलत फैसले लिए और क्रिकेट को कम समय देना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने जीवन में कई गलत फैसले लिए हैं. मैंने क्रिकेट को कम समय देना शुरू कर दिया. मैं पहले बहुत अभ्यास करता था. नेट्स में 3-4 घंटे बल्लेबाजी करता था. मुझे थकावट महसूस नहीं होती थी. मैं आधा दिन मैदान पर बिताता था, लेकिन धीरे-धीरे मेरा ध्यान भटकने लगा.'
'मैंने गलत दोस्त बनाए...',
पृथ्वी शॉ ने यह भी बताया कि वह बुरी संगत में पड़ गए थे, जिसकी वजह से उनका ध्यान इस खेल से हट गया. पृथ्वी शॉ ने कहा, 'जो जरूरी नहीं था, उसे भी जरूरी मानना शुरू कर दिया. मैंने गलत दोस्तों से दोस्ती कर ली क्योंकि मैं उस समय टॉप पर था. फिर दोस्ती बनती गई और वे मुझे इधर-उधर ले जाने लगे. उसके बाद मैं ट्रैक से भटक गया. मैं पहले ग्राउंड पर 8 घंटे प्रैक्टिस करता था, अब 4 घंटे ही अभ्यास करता हूं.'
25 साल के पृथ्वी शॉ अब मुंबई छोड़कर किसी अन्य स्टेट एसोसिएशन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की तैयारी कर कर रहे हैं. पृथ्वी ने इसके लिए मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) को पत्र लिखकर अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने का अनुरोध किया है. पृथ्वी शॉ ने पत्र में लिखा कि उन्हें किसी अन्य स्टेट एसोसिएशन से खेलने का प्रस्ताव मिला है. पृथ्वी को लगता है कि इससे उनके क्रिकेट करियर को नया आयाम मिलेगा.
पृथ्वी शॉ को पिछले साल खराब फिटनेस के चलते मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था. फिर पृथ्वी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में लौटे, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उनकी स्क्वॉड में जगह नहीं बनी. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. वहीं 6 वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 189 रन दर्ज हैं. पृथ्वी ने 1 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला, जिसमें वो खाता नहीं खोल पाए.
aajtak.in