Ind Vs Nz, Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा की बुरी फॉर्म पर खड़े हो रहे सवाल, इस मामले में अब भी साबित हुए बेस्ट

टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा के सामने टीम में जगह बचाने की चुनौती है. साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला शांत रहा है, लेकिन फिर भी वह एक मामले में काफी आगे हैं.

Advertisement
Cheteshwar Pujara Cheteshwar Pujara

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • मुंबई में पुजारा और रहाणे पर लटक रही है तलवार
  • पुजारा से भारतीय फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद

Ind Vs Nz, Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम की नई 'दीवार' चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बनी हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए कानपुर टेस्ट में भी चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से रन नहीं निकले, ऐसे में उनपर सवाल खड़े होने लगे गए. लेकिन अगर आंकड़ों को देखें तो साल 2021 में चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी जमाने वाले भारतीयों की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.

Advertisement

पंत और पुजारा हैं टॉप पर...

चेतेश्वर पुजारा ने 2021 में भारतीय टीम के लिए 6 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया है. पुजारा ने 12 टेस्ट की 22 पारियों में 6 बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया है. पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट की दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी जड़ी थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी जमाई. 

भारतीय फैंस को पुजारा से एक बड़ी पारी की उम्मीद है, उनके बल्ले से आखिरी शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में निकला था. उस टेस्ट के बाद से अबतक पुजारा ने 23 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. लगातार उनके अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवा देने से भारतीय फैंस को निराशा जरूर है.  

साल 2021 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पुजारा तीसरे नंबर पर हैं. वहीं रोहित शर्मा भारत के लिए टेस्ट में 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पुजारा ने 22 पारियों में 639 रन बनाए हैं और उनका औसत सिर्फ 30.42 है जो पुजारा के लिए चिंता का विषय है. पुजारा 50 से ज्यादा का स्कोर करने के मामले में पंत के साथ नंबर 1 पर हैं. 

Advertisement

साल 2021 में सबसे ज्यादा टेस्ट फिफ्टी (भारतीय खिलाड़ी)

ऋषभ पंत- 6
चेतेश्वर पुजारा- 6
रोहित शर्मा- 6
विराट कोहली- 4
शुभमन गिल- 4

रहाणे और पुजारा की खराब फॉर्म जारी...

भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कानपुर में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली के लिए एक नई पहेली सामने खड़ी कर दी है. मुंबई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली वापसी करेंगे.

पहले टेस्ट में उनकी गैर-मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी और विराट की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर उतरे थे. अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के दो सीनियर खिलाड़ियों के मुश्किलें पैदा कर दी हैं. लगातार खराब बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर टीम से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. 

दोनों बल्लेबाज लंबे समय से भारतीय टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 पारियों में मात्र 109 रन बनाए थे, जिसमें लॉर्ड्स में खेली गई 61 रनों की पारी भी शामिल है. कानपुर में भी रहाणे खास कमाल नहीं कर सके हैं.

मुंबई में विराट कोहली की वापसी के बाद टीम इंडिया क्या प्लेइंग इलवेन रखती है देखना दिलचस्प होगा. दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से शुरू होगा. कानपुर में टेस्ट ड्रॉ होने के बाद मुंबई में दोनों टीमों के पास सीरीज जीतने का मौका होगा. वहीं टीम मैनेजमेंट के पास भी अंतिम ग्यारह में रहाणे, पुजारा, गिल और अय्यर को लेकर दुविधा रहेगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement