Virat Kohli Fitness: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका में तीन टेस्ट की सीरीज खेल रही है. जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आराम ले लिया था. उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत थी. इसके बाद केएल राहुल ने कप्तानी की. फैंस के लिए यही सवाल गूंज रहा है कि कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? इस पर भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कोहली की फिटनेस को लेकर अहम अपडेट दिया है.
पुजारा ने कोहली की फिटनेस को लेकर किया खुलासा
जोहानिसबर्ग टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पुजारा मीडिया के सामने आए. इसी दौरान आजतक ने कोहली कि फिटनेस को लेकर सवाल किया. इस पर पुजारा ने कहा कि आधिकारिक तौर पर मैं इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन इतना जरूर है कि कोहली अभी बेहतर महसूस कर रहे हैं.
पुजारा ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि कोहली जल्द ही फिट हो जाएंगे. हालांकि, इस पर फिजियो ज्यादा बेहतर तरीके से जवाब दे सकेंगे. साथ ही कोहली की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई भी जल्द ही आधिकारिक बयान जारी करेगा. इसके बाद सभी के कन्फ्यूजन दूर हो जाएंगे.
पीठ में ऊपर की तरफ दर्द की शिकायत हुई
दरअसल, कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 113 रनों से जीता था. दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाना था, लेकिन उससे पहले ही कोहली को पीठ में ऊपर की तरफ दर्द की शिकायत हुई थी. इसके कारण उन्हें मैच में आराम दिया गया था. फैंस के बीच यह डर बैठ गया कि कोहली को स्लिप डिस्क की समस्या तो नहीं हो गई.
कोहली ने मैदान में उतरकर जमकर बल्ला चलाया
हालांकि, जोहानिसबर्ग टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले कोहली बल्ला लेकर मैदान में भी उतरे थे. इस दौरान उन्होंने जमकर शैडो प्रैक्टिस भी की. कोहली को कोच राहुल द्रविड़ ने भी जमकर प्रैक्टिस कराई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि अभी उन्होंने सिर्फ शैडो प्रैक्टिस ही की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वे तीसरे टेस्ट से पहले ठीक हो जाएंगे. फिलहाल, भारतीय टीम तीन टेस्ट की सीरीज में 1-0 से आगे है.
aajtak.in