क्या खेल मंत्रालय रोक सकता है भारत-पाक मुकाबला? एशिया कप विवाद के बीच जानें कौन लेगा आखिरी फैसला

एशिया कप 2025 में भारत-पाक मैच के शेड्यूल को लेकर हंगामा जारी है. सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मैच प्रस्तावित है. लेकिन जैसे ही इस शेड्यूल का ऐलान हुआ, सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई और सरकार से मांग की जाने लगी की इस मुकाबले को रोक दे.

Advertisement
एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर गहरा रहा विवाद. एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर गहरा रहा विवाद.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

एशिया कप 2025 में भारत-पाक मैच के शेड्यूल को लेकर हंगामा जारी है. सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मैच प्रस्तावित है. लेकिन जैसे ही इस शेड्यूल का ऐलान हुआ, सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई और सरकार से मांग की जाने लगी की इस मुकाबले को रोक दे. लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या भारत सरकार या खेल मंत्रालय इस मुकाबले को रोक सकता है?

Advertisement

दरअसल, इस साल अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 लोगों की जान ले ली थी. इस दर्दनाक घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव भी बढ़ गया था. ऐसे माहौल में भारत-पाक क्रिकेट मैच पर सवाल उठना लाज़मी है. लेकिन सच्चाई यह है कि खेल मंत्रालय इस पर सीधा हस्तक्षेप नहीं कर सकता. 

खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “फिलहाल बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) खेल मंत्रालय के सीधे नियंत्रण में नहीं आता क्योंकि 'नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल' अभी पारित नहीं हुआ है. इसलिए मंत्रालय की कोई आधिकारिक भूमिका नहीं है, लेकिन हम देखेंगे कि बीसीसीआई जनता की भावनाओं पर कैसी प्रतिक्रिया देता है.”

यह भी पढ़ें: 'भारत अगर पाकिस्तान से मैच खेलेगा तो पूरे देश में गुस्सा बढ़ेगा', RCB के पूर्व खिलाड़ी ने एशिया कप पर उठाए सवाल

Advertisement

इसका मतलब साफ है कि बीसीसीआई एक स्वायत्त संस्था है और वह सरकार के दखल के बिना अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है. हालांकि, अगर देशभर में विरोध की भावना बढ़ती है तो बीसीसीआई पर परोक्ष दबाव जरूर बन सकता है.

एशिया कप कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि इसका आयोजन एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) करती है. इस समय ACC की कमान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी के पास है.

भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी. अगर दोनों टीमें आगे बढ़ती हैं, तो दो और मैच हो सकते हैं. इन मैचों से प्रसारकों (TV चैनलों) को करोड़ों रुपये की कमाई की उम्मीद है, क्योंकि इन मुकाबलों की विज्ञापन दरें सबसे ज्यादा होती हैं.

सोनी नेटवर्क ने 8 साल के लिए ACC से 170 मिलियन डॉलर में प्रसारण अधिकार खरीदे हैं. अगर भारत-पाकिस्तान के मुकाबले नहीं होते, तो चैनल को भारी नुकसान होगा, जिससे ACC के बाकी सदस्य देशों की आमदनी भी घटेगी. इसका असर बीसीसीआई पर ज्यादा नहीं होगा, लेकिन छोटे देशों को फर्क पड़ेगा.

यूएई में होना है टूर्नामेंट

एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक यूएई में होना है. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के तहत तय किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, बोले- खेल रुकना नहीं चाहिए, आतंकवाद...

4 टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम है. ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग की टीम शामिल है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement