Pakistan Team Controversy in World Cup: भारत आने से इनकार, दुश्मन मुल्क, जय श्री राम पर आपत्ति... वर्ल्ड कप में हर दम रोता ही रहा पाकिस्तान, जानें 12 बड़े विवाद

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सफर काफी विवादों भरा रहा है. टीम 9 में से 4 मैच ही जीत सकी और सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी. टूर्नामेंट में हर दम पाकिस्तान रोता ही नजर आया. इस दौरान पाकिस्तान टीम से जुड़े 12 बड़े विवाद सामने आए. हर बार उसे ही ट्रोल होना पड़ा है. आइए जानते हैं इन विवादों के बारे में....

Advertisement
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम. (Getty) पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम. (Getty)

श्रीबाबू गुप्ता

  • कराची,
  • 13 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

Pakistan Team Controversy in World Cup 2023: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बुरा हाल रहा है. टीम 9 में से 4 मैच ही जीत सकी और सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी. अब पाकिस्तान टीम अपने घर भी पहुंच गई है. 

मगर यहां देखने वाली बात यह भी है कि इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विवादित टीम पाकिस्तान ही रही है. उसका यह विवाद पिछले साल से ही शुरू हो गया था, जब से वर्ल्ड कप को लेकर बात शुरू हुई थी. तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वर्ल्ड  कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया था.

Advertisement

चर्चाओं में रहे पाकिस्तान टीम के 12 बड़े विवाद

हालांकि उसे टीम भेजना ही पड़ा. मगर टूर्नामेंट में हर दम पाकिस्तान रोता ही नजर आया. भारत दौरे पर हम नहीं आएंगे से यह विवाद पाकिस्तान ने ही शुरू किया था, जो दुश्मन मुल्क, अपने मैचों के वेन्यू बदलने की मांग, बीफ और जय श्री राम के नारों से लेकर अब बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल के इस्तीफे पर आ गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी से नाराज बाबर आजम जल्द ही कप्तानी से इस्तीफा दे सकते हैं. यदि यह सच होता है तो फैन्स को पाकिस्तान टीम में अभी काफी ड्रामे देखना बाकी है. मगर अभी जानते हैं वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान टीम के 12 बड़े विवादों के बारे में...

'हम भारत दौरे पर नहीं आएंगे'

पिछले साल पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा हुआ करते थे. तब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप को लेकर मेजबान रहे पाकिस्तान दौरे पर अपनी टीम को भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद रमीज ने कहा था कि वो भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजेंगे. उनका यह बयान उन पर ही भारी पड़ गया.

Advertisement

रमीज को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ गई थी. इसके बाद नजम सेठी चीफ बने और उनके रहते हुए एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में कराए जाने पर सहमति बनी. इसी साल सितंबर में हुए इस एशिया कप को भारत ने ही जीता था. नजम सेठी की कुर्सी भी छिन गई. अब पीसीबी के सर्वेसर्वा जका अशरफ हैं. भारत से पंगा लेने के चलते पीसीबी के दो चीफ बदल गए.

पीसीबी ने की थी 2 मैचों के वेन्यू बदलने की मांग

पाकिस्तान ने दूसरा विवाद वर्ल्ड कप शेड्यूल घोषित होने के बाद शुरू किया. उन्होंने अपने दो वेन्यू को बदलने की मांग कर डाली. पाकिस्तान ने चेन्नई में अफगानिस्तान और बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दोनों मैचों को आपस में बदलने की बात कही थी. यानी वो अफगानिस्तान से बेंगलुरु में मैच खेलना चाहते थे.

जबकि चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना चाहते थे. मगर आईसीसी ने पीसीबी की यह बात नहीं मानी और एक बार फिर पाकिस्तान की किरकिरी हो गई. दरअसल, पीसीबी को डर था कि चेन्नई के टर्निंग ट्रेक पर अफगानिस्तान उन्हें हरा देगा. उनका यह डर सही साबित हुआ. अफगानिस्तान ने उन्हें 8 विकेट से मैच हराया. जबकि बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया ने भी शिकस्त दी थी.

Advertisement

जका अशरफ ने भारत को कहा 'दुश्मन मुल्क'

पिछले दो विवादों में मुंह की खाने के बाद पीसीबी ने अपनी टीम को भारत दौरे पर भेजा. यहां हैदराबाद समेत सभी शहरों में पाकिस्तान टीम का जोरदार स्वागत भी हुआ. मगर इसी बीच पीसीबी चीफ जका अशरफ ने एक विवादास्पद बयान देकर फिर हलचल मचा दी. 

दरअसल, पीसीबी ने इसी समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट जारी किया था. इसमें बम्पर बढ़ोतरी की थी. इसी पर बात करते हुए जका अशरफ ने भारत को 'दुश्मन मुल्क' कह दिया था. इस पर पीसीबी को बाद में माफी भी मांगनी पड़ी थी. 

वायरल वीडियो में अशरफ ने कहा था, 'प्यार और मोहब्बत से हमने अपने खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट्स दिए हैं. पाकिस्तान के इतिहास में इतने पैसे कभी नहीं मिले, जितने मैंने उनको दिए. क्योंकि मेरा मकसद एक ही था कि हमारे जितने खिलाड़ी हैं, उनका मनोबल ऊंचा होना चाहिए. जब ये दुश्मन मुल्क में या किसी भी जगह खेलने जाएं. जहां ये प्रतियोगिता हो रही है.' इतने पर ही वीडियो खत्म हो जाता है.

पाकिस्तान टीम को बीफ नहीं मिला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हैदराबाद समेत सभी भारतीय शहरों में जोरदार स्वागत हुआ था. बाबर की टीम ने हैदराबाद में बिरयानी का लुत्फ भी उठाया था. उन्हें मनपसंद खाना दिया गया था, लेकिन यहां भी पीसीबी और पाकिस्तान मीडिया ने एक बड़ा मुद्दा खड़ा कर दिया. उन्हें शिकायत थी कि पाकिस्तान टीम को बीफ नहीं दिया गया. यह विवाद काफी सुर्खियों में रहा था. हालांकि पाकिस्तानी फैन्स ने ही इस बात पर भी पीसीबी को खरीखोटी सुनाई थी.

Advertisement

हैदराबाद-अहमदाबाद में मुस्लिम ज्यादा

पीसीबी को एक यह भी शिकायत रही कि पाकिस्तानी पत्रकारों और फैन्स वीजा नहीं दिया गया. हालांकि कुछ पत्रकारों को वीजा मिला था. मगर इसी बीच एक बार फिर पाकिस्तान ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. इस बार पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मुश्ताक अहमद ने अपने बयान से बखेड़ा खड़ा किया. उन्होंने कहा था, 'हैदराबाद और अहमदाबाद में मुस्लिम आबादी बहुत ज्यादा है, इसलिए वहां की भीड़ पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट करेगी.' इस बयान पर वो मजकर ट्रोल हुए.

मैच के दौरान लगे जय श्री राम के नारे

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला गया था. यह मैच भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था. इसी मैच के दौरान फैन्स ने कई बार 'जय श्री राम' के नारे लगे थे. एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें फैन्स पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने भी जोर-जोर से 'जय श्री राम' के नारे लगाते दिखाई दिए थे.

पीसीबी इस मामले के बाद काफी चिढ़ गया था. उसने इस वीडियो के बाद आईसीसी से शिकायत भी की थी. हालांकि इस मामले में भी उसकी किरकिरी ही हुई थी. इस विवाद को जन्म देने पर पाकिस्तान के ही कई फैन्स ने पीसीबी को ट्रोल कर दिया था. कुछ फैन्स ने कहा था कि भारतीय फैन्स हैं तो वो अपने नारे लगाएंगे. इसमें चिढ़ने की क्या बात है. पाकिस्तान में मैच होता तो वहां भी अपने धर्म के नारे लगाते.

Advertisement

टीम के कोच मिकी आर्थर का विवादास्पद बयान

अहमदाबाद मैच में भारत से हार के बाद पाकिस्तान टीम के कोच और डायरेक्टर मिकी आर्थर का एक विवादास्पद बयान सामने आया था. उन्होंने पाकिस्तानी फैन्स के सवाल पर कहा था, 'अगर मैं कहूंगा कि फर्क नहीं पड़ा तो झूठ होगा.'

आर्थर ने कहा था, 'यह आईसीसी का नहीं, बल्कि बीसीसीआई का इवेंट ज्यादा लगा. वर्ल्ड कप नहीं मानो द्विपक्षीय सीरीज हो. मुझे स्टेडियम में दिल दिल पाकिस्तान सुनाई नहीं दिया.' हालांकि इस बयान को आईसीसी ने गंभीरता से नहीं लिया था. उसने कहा था कि हर बार ऐसा ही होता है.

रिजवान का शतक गाजा वालों के नाम

इन सभी विवादों के बीच पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक बड़े विवाद को जन्म दिया. उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप के बीच राजनीतिक मुद्दे यानी इजरायल-हमास युद्ध की एंट्री करा दी. रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग शतकीय पारी खेलने के बाद एक पोस्ट शेयर की थी.

इस पोस्ट के जरिए रिजवान ने खुलकर फिलिस्तीन का समर्थन किया है और अपना शतक गाजा के लोगों को समर्पित किया था. उनकी इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया. साथ ही आईसीसी से रिजवान को सजा देने की मांग तक कर डाली. मगर इसी बीच वर्ल्ड कप खेल रहे शादाब खान, मोहम्मद नवाज और उसामा मीर समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए फिलिस्तीन का सपोर्ट किया था.

Advertisement

पाकिस्तानी टीम को अंपायरिंग से भी दिक्कत

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम अपने आखिरी मैच तक सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई थी. इसी बीच कई मैचों में कुछ मौके ऐसे भी आए, जब अंपायर के DRS समेत कई फैसले पाकिस्तान के पक्ष में नहीं रहे. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों और फैन्स ने खराब अंपायरिंग को लेकर भी सवाल उठाए. 

एक उदाहरण साउथ अफ्रीका वाले मैच से समझा जा सकता है. यह मैच पाकिस्तान सिर्फ 1 विकेट से हारा था. मगर अफ्रीकी पारी के दौरान 46वें ओवर में एक मौका ऐसा भी आया था, जब मैच पाकिस्तान के पक्ष में जा सकता था. तब हारिस रऊफ की एक गेंद तबरेज शम्सी के पैड पर जा टकराई. अपील पर अंपायर ने उंगली नहीं उठाई. तब पाकिस्तान ने DRS लिया.

बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद का इम्पैक्ट विकेट की लाइन में थी और लेग स्टम्प से टकरा रही थी, पर अंपायर्स कॉल होने के कारण शम्सी बच गए. इसके बाद हारिस बीच मैदान में ही सिर पकड़कर बैठ गए थे. तब इसी नियम को लेकर बवाल भी हुआ था.

मैच के दौरान रिजवान ने मैदान पर पढ़ी नमाज

मोहम्मद रिजवान वर्ल्ड कप में ही एक दूसरे विवाद को भी जन्म दिया, जिसकी वजह से भी वो काफी सुर्खियों में रहे थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रिजवान नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान नमाज पढ़ते दिखे. इस मामले को लेकर एक भारतीय वकील ने आईसीसी से शिकायत कर दी थी. शिकायतकर्ता ने इसे स्पिरिट ऑफ क्रिकेट और आईसीसी के नियमों के खिलाफ बताया.

Advertisement

वर्ल्ड कप के बीच में ही इंजमाम ने दिया इस्तीफा

जब पाकिस्तानी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बेहद कम हो गई थीं. तब एक बड़ा विवाद सामने आया. पाकिस्तानी टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन पर हितों के टकराव का आरोप लगा, जिसकी जांच चल रही है. हालांकि यह पीसीबी की अंदरूनी कलह थी, जो बाहर निकलकर आई. बाबर-रिजवान भी इसके चपेट में आ सकते हैं.

गेंदबाजी कोच मोर्केल ने दिया अपना इस्तीफा

आखिर में शर्मनाक हार और इन सभी विवादों का एक बड़ा परिणाम देखने को मिला. पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच खेलकर घर भी पहुंच गई है. मगर इसी बीच सोमवार (13 नवंबर) को यह नया विवाद सामने आया और टीम में भूचाल मच गया. दरअसल, पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्केल का पाकिस्तान टीम के साथ 6 महीने का करार था. उन्होंने यह पद इसी साल जून में संभाला था. 

उनकी कोचिंग में पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका दौरे पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेली थी. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपनी अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलनी है. यह दौरा 14 दिसंबर से होगा. इस दौरान पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि वो जल्द ही टीम के नए गेंदबाजी कोच का ऐलान करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement