IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन... प्रैक्टिस सेशन के दौरान इंजर्ड हुए उप-कप्तान ऋषभ पंत!

भारतीय टीम के पास विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल का भी विकल्प मौजूद है. हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि पंत टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे. भारतीय टीम को इंडिया-ए के खिलाफ 13 जून से इंट्रा स्क्वॉड मैच भी खेलना है. 

Advertisement
Rishabh Pant and Shubman Gill (Photo-PTI) Rishabh Pant and Shubman Gill (Photo-PTI)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है. भारतीय खिलाड़ी अभ्यास में भी जुट गए हैं, साथ ही इंग्लिश कंडीशन्स से वाकिफ होने की कोशिश कर रहे हैं.

भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन

Advertisement

हालांकि भारतीय टीम की इसी बीच टेंशन भी बढ़ गई है. टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजर्ड हो गए हैं. रविवार (8 जून) को बेकेनहैम में ट्रेनिंग सत्र के दौरान पंत के बाएं हाथ पर गेंद लग गई. RevSportz की रिपोर्ट के मुताबिक पंत गेंद लगने के चलते काफी दर्द में दिखे और टीम के डॉक्टर ने उन्हें आइस पैक लगाया.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ऋषभ पंत की हाथ पर पट्टी भी बांधी गई और अपनी रिकवरी पर फोकस करने के लिए वो नेट सेशन के बाकी हिस्से से अनुपस्थित रहे. ऋषभ पंत का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हालिया सीजन में कुछ खास नहीं रहा. पंत 14 मैचों में 24.45 की औसत से 269 रन बनाए थे.

ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के आखिरी मैच में शतकीय पारी भी खेली, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. पंत की कप्तानी में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी. उधर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पंत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. तब वो 5 टेस्ट मैचों में 28.33 के एवरेज से 255 रन बना पाए थे.

Advertisement

अगर ऋषभ पंत पूरी तरह फिट नहीं होते हैं, तो भारतीय टीम विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल का इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि पंत टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को इंडिया-ए के खिलाफ 13 जून से इंट्रा स्क्वॉड मैच भी खेलना है. 

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement