Bengaluru Stampede Update: बेंगलुरु भगदड़ मामले में पहली ग‍िरफ्तारी, RCB का मार्केटिंग हेड एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 3 अन्य भी श‍िकंजे में

RCB marketing head arrested: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मार्केटिंग हेड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वो मुंबई भागने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद पुल‍िस ने उसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसके अलावा 3 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
4 जून को हुई RCB की व‍िक्ट्री परेड से पहले भगदड़ हुई थी, ज‍िसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी  (AP) 4 जून को हुई RCB की व‍िक्ट्री परेड से पहले भगदड़ हुई थी, ज‍िसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी (AP)

नागार्जुन / सगाय राज

  • बेंगलुरु ,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

RCB marketing head arrested: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बेंगलरु में 4 जून को RCB की व‍िक्ट्री परेड से पहले हुई भगदड़ मामले में पुल‍िस ने यह पहली ग‍िरफ्तारी की है. वहीं 3 लोगों को ह‍िरासत में ल‍िया गया है. इस मामले में पुल‍िस ने FIR दर्ज की थी. ज‍िसके बाद यह एक्शन हुआ है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, निखिल सोसाले मुंबई भागने की फिराक में थे और जैसे ही वह एयरपोर्ट पहुंचे, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. निखिल से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बेंगलुरु में RCB की जीत के बाद हुई व‍िक्ट्री परेड से पहले हुई भगदड़ में और अव्यवस्था में उनकी भूमिका कितनी गंभीर थी. इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे. 

यह भी पढ़ें: 'बेंगलुरु हादसे की जांच में सहयोग के लिए...', FIR पर RCB का बयान आया सामने


निखिल के अलावा पुलिस ने इस मामले में तीन और लोगों को हिरासत में लिया है, इनसे भी गहन पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कार्यक्रम के आयोजन में किन-किन नियमों की अनदेखी की गई, किसकी अनुमति से आयोजन हुआ, और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं. इसके पीछे कौन ज‍िम्मेदार है.

यह भी पढ़ें: बिना इजाजत RCB ने रखी विक्ट्री परेड, स्टेडियम में फ्री एंट्री का भी किया ऐलान... बेंगलुरु भगदड़ पर नया खुलासा!

Advertisement

यह गिरफ्तारी इस मामले में बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है और इससे आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं. वहीं कर्नाटक क्रिकेट संघ के सचिव शंकर और कोषाध्यक्ष जयराम फरार हैं. पुलिस उनके घर पहुंची, लेकिन वे वहां नहीं मिले. 

इससे पहले, आरसीबी ने भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 समर्थकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.

3 डीएनए स्टाफ  हिरासत में

ध्यान रहे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हाल ही में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के मामले में कब्बन पार्क पुलिस थाने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स (जो इवेंट की आयोजन कंपनी थी), कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. 

डीएनए के तीन स्टाफ मेंबर्स किरण, सुमंथ और सुनील मैथ्यू को पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल इनसे कबन पार्क थाने में पूछताछ जारी है. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ की कमान शेषाद्रिपुरम एसीपी प्रकाश संभाल रहे हैं. मामले से जुड़ी और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. 

CM स‍िद्धारमैया ने ल‍िया था पुल‍िस पर एक्शन 

इस मामले में इससे पहले सीएम सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को बेंगलुरु भगदड़ का जिम्मेदार माना था. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर सस्पेंड कर दिए गए थे. बाद में कर्नाटक के IPS अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement