'बांग्लादेश को पाकिस्तान ने गुमराह किया...', ICC के फैसले पर इस चैम्पियन क्रिकेटर का रिएक्शन वायरल

बांग्लादेश की जगह आईसीसी ने स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल किया है. स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी का आभार जताया और कहा कि उसकी टीम तुरंत भारत आने और स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार तैयारी करने के लिए तैयार है.

Advertisement
बांग्लादेशी टीम को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है. (Photo: AFP/ICC) बांग्लादेशी टीम को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है. (Photo: AFP/ICC)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

बांग्लादेशी टीम आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भाग नहीं लेगी. बांग्लादेश में भारत में अपने मुकाबले खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उसे वर्ल्ड कप से आउट कर दिया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को आईसीसी ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए पूछा था कि उसकी टीम तय समय पर भारत आएगी या नहीं. जवाब ना मिलने पर ICC ने स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह रिप्लेसमेंट टीम घोषित कर दिया.

Advertisement

अब पूर्व क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने पूरे मामले पर बड़ा बयान दिया है. मदन लाल ने माना कि बांग्लादेश को पाकिस्तान ने भड़काया, जिसके कारण उसका टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होना तय हो गया. बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में खेलने से इनकार किया.

मदन लाल ने ANI से कहा, 'ICC ने बहुत अच्छा फैसला लिया. पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश को गुमराह किया है. अब यह स्कॉटलैंड के लिए बड़ा अवसर है, उन्हें अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिलेगा. बांग्लादेश ने बहुत बड़ी गलती की है.'

मोहसिन नकवी की गीदड़भभकी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी की प्रक्रिया की आलोचना करते हुए कहा कि बांग्लादेश को वही सम्मान मिलना चाहिए था, जो भारत को पाकिस्तान में न खेलने पर दिया गया था. नकवी ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान और भारत की तरह बांग्लादेश भी ICC का पूर्ण सदस्य देश है, नकवी ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भागीदारी पूरी तरह सरकार के निर्देश पर निर्भर करेगी.

Advertisement

इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. सीनियर खिलाड़ियों बाबर आजम, शाहीन शाह आफरीदी और शादाब खान स्क्वॉड में शामिल हैं. वहीं सलमान अली आगा टीम की कप्तानी करेंगे. पाकिस्तान को इस टू्र्नामेंट के लिए ग्रुप-ए में नीदरलैंड्स, भारत, नामीबिया और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ रखा गया है. उसका पहला मैच 7 फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के खिलाफ निर्धारित है.

टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान का फुल स्क्वॉड: सलमान अली आगा (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, ख्वाजा नफाय (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, फहीम अशरफ, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह आफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक और अबरार अहमद.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement