पाकिस्तान को रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 74 रन से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए 343 रनों की दरकार थी लेकिन उसकी पूरी टीम मैच के आखिरी सेशन में 268 रनों पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली, दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टेस्ट मैच 9 दिसंबर से मुल्तान में खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली इस हार को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का दर्द छलका है. बाबर ने कहा है कि जब विपक्षी टीम सात रन प्रति ओवर पर चल रही हो तो जीतना मुश्किल हो जाता है. गौरतलब है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों में इस टेस्ट मैच में वनडे स्टाइल में बैटिंग करते हुए जमकर पाकिस्तानी बॉलर्स की धुनाई की.
क्लिक करें- इंग्लैंड का धमाल, रोमांचक टेस्ट मैच में पाकिस्तान को उसके घर में धूल चटाई
बाबर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम अपने प्लान्स पर टिके रहने की कोशिश करते हैं. मुश्किल तब होती है जब विपक्षी टीम 7 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाती है. हमें दूसरी पारी में मौका मिला था लेकिन अंत में अच्छी साझेदारी नहीं हुई. हमारे लिए बहुत सारे पॉजिटिव रहे हैं. हमारे बल्लेबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. गेंदबाजों ने भी बहुत अच्छा खेल दिखाया.'
हम सही लय में नहीं थे: बाबर आजम
28 साल के बाबर आजम ने कहा कि पाकिस्तानी टीम उतने अच्छे लय में नहीं थी हालांकि बाबर ने गेंदबाजों की तारीफ की जिन्होंने चोटिल हारिस रऊफ की अनुपस्थिति के बावजूद अच्छी गेंदबाजी का प्रयास किया था. बाबर ने बताया. 'हम सही लय में नहीं थे. हमारे पास दूसरी पारी में सुनहरा मौका था, लेकिन सत्र दर सत्र हमने विकेट गंवाए. हमारा गेंदबाजी यूनिट युवा है. दुर्भाग्य से हारिस ने पहली पारी में खुद को चोटिल कर लिया.सारा श्रेय उन गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हारिस के बिना प्रयास किया.'
एंडरसन-रॉबिन्सन ने बिगाड़ा गेम
पाकिस्तान ने चौथे दिन की समाप्ति तक 2 विकेट पर 80 रन बनाए थे और उसे आखिरी दिन मैच जीतने के लिए 263 रनों की आवश्यकता थी. ऐसे में पाकिस्तान के पास मैच जीतने का गोल्डन चांस था क्योंकि 90 ओवर का खेल बचा हुआ था. लेकिन बाबर ब्रिगेड लाख कोशिशों के बावजूद मुकाबले में जीत/ड्रॉ हासिल नहीं कर पाई. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने काफी शानदार गेंदबाजी की. दोनों ने ही चार-चार विकेट चटकाए और पाकिस्तान को खेल में कभी पैर जमाने नहीं दिया.
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 264 रनों पर घोषित कर दी थी. चूंकि इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 78 रनों की बढ़त मिली थी जिसके चलते पाकिस्तान को 343 रनों का टारगेट मिला था. इंग्लिश टीम के लिए हैरी ब्रूक ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन बैटिंग करते हुए 87 रनों की पारी खेली. वहीं पूर्व कप्तान जो रूट ने 73 और जैक क्राउली ने 50 रन बनाए.
aajtak.in