Babar Azam Ravi Shastri: बाबर आजम ने किया रवि शास्त्री को ट्रोल! कहा- जावेद मियांदाद के छक्कों की याद आ गई

एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में बुधवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान टीम के बीच रोमांचक मैच खेला गया. मैच के आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी और उसके पास एक ही विकेट बाकी था. ऐसे अहम मौके पर बैटिंग कर रहे तेज गेंदबाज नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारते हुए पाकिस्तान टीम को यह मैच जीता दिया...

Advertisement
Babar Azam and Ravi Shastri (Twitter) Babar Azam and Ravi Shastri (Twitter)

aajtak.in

  • शारजाह,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

Babar Azam Ravi Shastri: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का इस बार एशिया कप 2022 में बल्ला बिल्कुल नहीं चला, लेकिन वह अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने से बेहद खुश हैं. पाकिस्तान ने बुधवार को सुपर-4 स्टेज के अपने मुकाबले में अफगानिस्तान टीम को 1 विकेट से हराया है. 

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी. तब बैटिंग कर रहे तेज गेंदबाज नसीम शाह ने ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर मैच ही पलट दिया. यह टीम की एक ऐतिहासिक जीत हुई.

Advertisement

बाबर ने दो छक्कों की तुलना मियांदाद के छक्के से की

जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का इंटरव्यू लिया. इस दौरान शास्त्री ने इन दोनों छक्कों का जिक्र किया, तो बाबर आजम ने इसकी तुलना 36 साल पहले मारे गए जावेद मियांदाद के छक्कों से कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर कमेंट्स करते हुए यूजर्स कह रहे हैं कि बाबर ने हाजिर जवाबी से रवि शास्त्री को ट्रोल कर दिया है.

छक्का याद दिलाने के लिए शास्त्री ने धन्यवाद भी कहा

दरअसल, इंटरव्यू के दौरान रवि शास्त्री ने बाबर से पूछा, 'दो छक्के फाइनल में पहुंचा रहे हैं, तो यह बड़ी बात है.' इस पर बाबर ने कहा, 'बिल्कुल, मेरे ख्याल से इन दो छक्कों ने जावेद भाई की याद दिलाई है. शारजाह में उन्होंने छक्का मारा था.' इस पर शास्त्री ने हंसते हुए कहा, 'मैं था उस दिन. याद दिलाने के लिए धन्यवाद.'

Advertisement

1986 में मियांदाद ने छक्का मारकर मैच जिताया था

दरअसल, जावेद मियांदाद ने 1986 के ऑस्ट्रेल-एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ आखिरी बॉल पर छक्का मारकर मैच जिताया था. उस वक्त मैच में आमने-सामने थे भारत और पाकिस्तान. मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर चार रन की जरूरत थी. गेंद चेतन शर्मा के हाथों में थी और सामने क्रीज पर मियांदाद थे.

तब चेतन शर्मा ने आखिरी बॉल को यॉर्कर लेंथ गेंद डालने की कोशिश की पर यह फुलटॉस चली गई और मियांदाद मौका नहीं चूके. उन्होंने गेंद को 6 रनों के लिए बाउंड्री पार पहुंचा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार भारत को हरा दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement