India vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज हार का खतरा! आधे खिलाड़ी घर लौटे, इंदौर टेस्ट में इतनी बदलेगी टीम

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त बना रखी है. तीसरे टेस्ट से पहले पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर समेत कई प्लेयर घर लौट गए हैं. अब देखिए इंदौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कौन से खिलाड़ी शामिल हैं...

Advertisement
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम.

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

India vs Australia 3rd Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से इंदौर टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला है. भारतीय टीम ने सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज कर 2-0 की बढ़त बनाई हुई है. तीसरे मुकाबले से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ी अपने घर लौट गए हैं. 

Advertisement

इस कारण अब कंगारू टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है. इंदौर टेस्ट गंवाते ही सीरीज भी हार जाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम. तीसरे मुकाबले से पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, डेविड वॉर्नर और मिचेल स्वेप्सन बाहर हो गए हैं. लान्स मॉरिस, मैथ्यू रेनशॉ और टॉड मर्फी के भी तीसरे टेस्ट से बाहर रहने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में कंगारू टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है.

तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी हुए बाहर

- दिल्ली टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों की वजह से घर लौट गए. वह चौथे टेस्ट के लिए वापस लौट सकते हैं. कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभाल रहे हैं.
- स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनको लेफ्ट एल्बो में चोट लगी है. उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर आया था. वॉर्नर की जगह ट्रेविस हेड ओपनिंग करते नजर आएंगे.
- तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड खराब फिटनेस की वजह से सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. एश्टन एगर और मिचेल स्वेप्सन को आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम में नहीं रखा है.
- लान्स मॉरिस, मैथ्यू रेनशॉ और टॉड मर्फी के भी तीसरे टेस्ट से बाहर रहने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

इस प्लेयर के आने से मजबूत हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम

तीसरे मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन फिट हो गए हैं और अब उनके तीसरे टेस्ट में खेलने की पूरी उम्मीद है. कैमरून बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. 23 साल के कैमरून ग्रीन की उंगली में फ्रेक्चर हो गया था. इस कारण से वह सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले नहीं खेल सके थे.

भारत दौरे के लिए आई ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.

अब तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैथ्यू कोह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल स्टार्क.

आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement